बर्लिन के मशहूर बॉडीबिल्डर, फिटनेस इंफ्लुएंसर और अभिनेता विटोरियो “वीटो” पिरबाजारी का 44 वर्ष की आयु में दिल का दौरा पड़ने से निधन हो गया। जर्मन मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, यह दुखद घटना उस समय हुई जब वीटो ट्रेडमिल पर वर्कआउट कर रहे थे। उनके करीबी दोस्त सईद इब्राहिम ने इंस्टाग्राम पर इस बात की जानकारी साझा की।
पेक्टोरल मसल इंजरी के बाद फिर से शुरू की थी ट्रेनिंग
निधन से एक दिन पहले ही वीटो ने सोशल मीडिया पर एक फोटो शेयर की थी जिसमें उन्होंने बताया था कि उन्होंने लंबे समय बाद फिर से ट्रेनिंग शुरू की है। वह हाल ही में पेक्टोरल मसल फटने की वजह से ब्रेक पर थे, लेकिन उनकी फिटनेस के प्रति लगन और जोश उन्हें फिर से जिम में ले आया था।
फिल्म और टीवी जगत में भी बनाई थी खास पहचान
वीटो पिरबाजारी ने केवल फिटनेस की दुनिया में ही नहीं, बल्कि अभिनय के क्षेत्र में भी अपना लोहा मनवाया था। उन्होंने नेटफ्लिक्स की चर्चित सीरीज ‘Dogs of Berlin’ में दाहर तारिक का दमदार किरदार निभाया था। इसके अलावा उन्होंने लोकप्रिय जर्मन क्राइम शो ‘Tatort’ में भी अपनी उपस्थिति दर्ज कराई थी। उन्होंने अपनी अंतिम फिल्म ‘Haps’ में एक कैदी की भूमिका निभाई थी।
‘Hardgainer’ यूट्यूब ग्रुप से भी जुड़े थे वीटो
वीटो जर्मनी के लोकप्रिय यूट्यूब फिटनेस ग्रुप “Hardgainer” के सदस्य भी थे। यह ग्रुप जर्मन फिटनेस समुदाय में काफी लोकप्रिय है और वीटो इसके जरिए युवाओं को स्वस्थ जीवनशैली अपनाने के लिए प्रेरित करते थे। उनकी सोशल मीडिया मौजूदगी और मोटिवेशनल वीडियो के कारण उन्हें एक फिटनेस आइकन के रूप में देखा जाता था।
ये भी पढ़ें- बराक ओबामा का ‘फोटोबॉम्ब’ बना यादगार लम्हा, चेरी ब्लॉसम के बीच एक परिवार की तस्वीरों में अचानक दिखे अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति