
Ratan Tata। कहते हैं कि कुत्ता इंसान के सबसे वफादार साथियों में से एक होता है और मुसीबत आने पर अपनी जान की भी बाजी लगा देता है… मुंबई के ताज महल होटल की एक तस्वीर इन दिनों सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही है। हाल ही में रूबी खान नामक महिला (एचआर) ने अपने लिंक्ड्डन पोस्ट पर एक कुत्ते का सोते हुए फोटो पोस्ट किया है।
दरअसल, वह सड़कों पर घूमने वाला एक आम कुत्ता है। जब उसने होटल कर्मचारी से कुत्ते के वहां होने का कारण पूछा तो वह खुद को रोक नहीं पाई और अपना अनुभव सोशल मीडिया पर शेयर कर दिया। रूबी खान ने उसे बताया कि कुत्ता जन्म से ही होटल का हिस्सा था। कर्मचारियों ने बताया कि रतन टाटा ने होटल परिसर में प्रवेश करने वाले जानवरों के साथ ‘अच्छा’ व्यवहार करने के सख्त निर्देश जारी किए हैं।
देखें वायरल पोस्ट…
होटल ताज महल में कुत्ते को परेशान न करने की पॉलिसी
अपने पोस्ट में रूबी खान ने लिखा- कुत्ते के बारे में जब उन्होंने होटल ताज के स्टाफ से पूछा तो उन्हें पता चला कि ताज में कुत्तों को परेशान न करने की पॉलिसी है। कुत्तों के लिए ताज के दरवाजे खुले रहते हैं, उन्हें न तो कोई मारता है और न ही भगाता है। इतना ही नहीं, जिस होटल में देश-दुनिया से बड़े-बड़े गेस्ट आते हैं, ठहरते हैं, वहां कुत्तों को भी समान सम्मान मिलता है। यहां मेहमानों का वेलकम बड़े खुले दिल के साथ तो किया जाता है, वहीं जानवरों को भी बहुत अहमियत दी जाती है।
बेजुबानों के लिए रतन टाटा का प्यार…
बेजुबान जानवरों के लिए रतन टाटा का प्यार किसी से छिपा नहीं है। खासकर उन्हें कुत्तों से ज्यादा लगाव है। हाल ही में उन्होंने कुत्तों के लिए मल्टीस्पेशिल्टी अस्पताल खोला है। होटल ताज में उन्होंने कुत्तों के साथ दुर्व्यवहार करने से सख्त मनाही की है। होटल के स्टाफ का कहना है कि रतन टाटा ने साफ हिदायत दी है कि जानवरों को किसी भी तरह की परेशानी न हो। इसलिए रतन टाटा के होटल में ही नहीं बल्कि उनके ग्रुप से जुड़े किसी भी दफ्तर में भी जानवरों से बुरा बर्ताव नहीं किया जाता। रतन टाटा ने अपने घर में कई कुत्तों को पाला हुआ है।
One Comment