
झाबुआ। अयोध्या में 22 जनवरी को होने वाले प्राण-प्रतिष्ठा को लेकर मध्य प्रदेश समेत पूरे देश में उत्सव मनाया जा रहा है। इसी बची प्रदेश में असामाजिक तत्वों द्वारा पोस्टर और झंडे फाड़ने और जलाने के मामले सामने आ रहे हैं। ऐसा ही मामला झाबुआ जिले में मोर गांव से सामने आया है। दरअसल, मोर गांव में राम महोत्सव मनाया जा रहा है। इसी के चलते मंदिर, पंचायत भवन और घरों पर झंडे लगाए गए थे। लेकिन, किसी ने घरों पर लगे राम भगवान की तस्वीर वाले झंडे जला दिए गए। जिसके बाद से लोगों में आक्रोश है।
एसडीओपी पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे
जानकारी के मुताबकि, बुधवार सुबह लोग घरों से बाहर निकले तो जगह-जगह उन्हें अधजले झंडे पड़े मिले। जिसमें भगवान की तस्वीर लगी थी। इसके बाद गांव के लोगों ने आरोपियों को पकड़ने की मांग को लेकर प्रदर्शन शुरू कर दिया। वहीं हिंदू संगठनों के कार्यकर्ता भी पंचायत भवन पहुंच गए। सूचना मिलने पर एसडीओपी पुलिस अमले के साथ मौके पर पहुंचे। फिलहाल स्थिति नावपूर्ण बनी हुई है।
इंदौर में पोस्टर फाड़ा
इंदौर शहर में भी प्राण-प्रतिष्ठा इसके लिए शहर के चौक9चौराहों पर बैनर पोस्टर लगाए गए है। वहीं कुछ असामाजिक तत्वों द्वारा इंदौर में श्रीराम उत्सव में खलल डालने का प्रयास किया गया है। शहर की सौहार्द्र और एकता बिगड़ने की कोशिश की गई है। श्री राम उत्सव से संबंधित धार्मिक पोस्टर को फाड़ दिया गया है। घटना की जानकारी मिलने पर हिंदू संगठन के लोग और पुलिस मौके पर पहुंचे। मामला शहर के एमआईजी थाना क्षेत्र के छोटी खजरानी का है। पोस्टर फाड़ने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ कार्रवाई के लिए हिंदू संगठन ने पुलिस को आवेदन सौंपा है। घटना के बाद पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।