इंदौरताजा खबरमध्य प्रदेश

धार में भीषण हादसा : खड़े ट्रक में जा घुसी कार, 8 लोगों की मौके पर मौत; एक घायल

धार। इंदौर-अहमदाबाद फोरलेन पर धार जिले में बुधवार रात भीषण हादसा हो गया। यहां एक कार खड़े ट्रक में जा घुसी, हादसे में कार सवार 8 लोगों की मौत हो गई। वहीं एक घायल हो गया, जिसे इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। मृतकों में एक महिला भी शामिल है।

ट्रक चालक वाहन लेकर फरार

जानकारी के मुताबिक, हादसा बुधवार रात करीब 10.30 बजे हुआ। धार जिले में बेटमा के पास तेज रफ्तार कार (MP 43 BD 1005) सड़क पर खड़े रेत लोड ट्रक में जा घुसी। टक्कर इतनी भीषण थी कि कार पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे में कार सवार आठ लोगों की मौके पर मौत हो गई, जबकि एक वृद्ध घायल बताए जा रहे हैं। कार में सवार लोग आलीराजपुर के बोरी गांव में मान कार्यक्रम से होकर गुना लौट रहे थे। घटना के बाद ट्रक चालक वाहन लेकर भाग निकला। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस और प्रशासन की टीम मामले की जांच कर रही है।

हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत

डीएसपी ग्रामीण उमाकांत चौधरी ने हादसे की जानकारी देते हुए कहा कि, “हमें बेतवा थाना क्षेत्र में धार बॉर्डर के नजदीक पर एक कार दुर्घटना की सूचना मिली। एक बोलेरो एसयूवी दुर्घटनाग्रस्त हो गई थी और कार में सवार 9 लोगों में से 8 लोगों की मौत हो गई है… सभी लोग गुना की ओर जा रहे थे। हादसे में एक पुलिस कांस्टेबल की भी मौत हो गई है। सभी शवों को इंदौर भेजा है। घायलों को इलाज के लिए भेजा गया है।”

मृतकों के नाम

मृतकों की पहचान कमलेश पिता धनसिंह (34), धनसिंह पिता गंभीर (50), नर्मदी पति गणपत डोडव, ब्रजेश पिता गणपत (18), अंतिम पिता रामसिंह अलावा (35), रतनसिंह पिता नानका अलावा (50), तेरसिंह पिता नानका अलावा (55), नानका (70) के तौर पर हुई है, सभी गुना के रहने वाले हैं।

इंदौर-अहमदाबाद हाइवे पर बढ़ रहे हादसे

10 अप्रैल : भेरूचोकी अंडेली घाट पर आयशर ट्रक ने चार लोगों को कुचल दिया, हादसा रात करीब 12:30 बजे हुआ। पीड़ित गेहूं बटोर रहे थे।

11 अप्रैल : मांगोद के पास कार ने बाइक सवार को टक्कर मार दी। हादसे में बाइक सवार की मौत हो गई।

18 अप्रैल : सरदारपुर से एक किमी दूर भोपवार फोरलेन पर कार ट्रॉली में जा घुसी, हादसा सुबह करीब 3.33 बजे हुआ। हादसे में तीनों युवकों की मौके पर मौत हो गई।

ये भी पढ़ें- हादसे में घायल युवा कवि अभय की जान बचाने में जुटी साहित्यिक बिरादरी, क्राउड फंडिंग से 15 लाख जुटाने की मुहिम

संबंधित खबरें...

Back to top button