Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Aakash Waghmare
10 Nov 2025
एटंरटेनमेंट डेस्क। भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल के साथ तलाक पर पहली बार धनश्री वर्मा ने खुलकर बात की है। उन्होंने कहा कि तलाक वाले दिन कोर्ट में वो फूट-फूटकर रोने लगी थीं। तलाक की सुनवाई के दौरान चहल बि योर ऑन शुगर डैडी वाली टी-शर्ट पर भी धनश्री ने आपना रिएक्शन दिया है।
दरअसल,धनश्री वर्मा ने हाल ही में दीए हुए एक इंटरव्यू में युजवेंद्र के साथ हुए तलाक पर बात की है, उन्होंने कहा कि जिस दिन तलाक हुआ, वो दिन मेरे और परिवार के लिए बेहद इमोशनल था। मुझे याद है कि मैं वहां खड़ी थी और फैसला आने वाला था। हम सब मेंटली तैयार थे, लेकिन जब फैसला आया तो मैं फूट-फूटकर रोने लगी। मैं बता भी नहीं सकती, की मैं क्या महसूस कर रह थी। मैं बस रोई जा रही थी।
जब बी योर ऑन शुगर डैडी वाली टी-शर्ट पर सवाल पूछा गया, तब धनश्री ने कहा कि जब दो लोगों के बीच तालक होता है, तो इसका मतलब ये नहीं होता है कि कोई किसी का अपमान करे। वो उस समय अपनी जिंदगी में आगे बढ़ने के बारे में सोच रही थीं, तभी उन्हें टी-शर्ट के बारे में पता चला। दिमाग में एक सेकेंड में लाखों थॉट्स आए कि अब ये होगा, अब वो होगा, उस मूमेंट मैंने सोच लिया, बॉस अब सब खत्म। मैं क्यों रोऊं।
जब इंटरव्यू में उनसे कहा गया कि युजवेंद्र ने एक पॉडकास्ट में कहा है कि वो टी-शर्ट के जरिए धनश्री को आखिरी मैसेज देना चाहते थे, तो इसके जवाब में धनश्री ने कहा अरे भाई व्हाट्सएप ही कर देता। टी-शर्ट क्यों पहनना है। फिर तो एक टी-शर्ट भी काफी नहीं हैं।