
रक्षाबंधन के मौके पर बहनें अपने भाइयों के लिए गिफ्ट ऑप्शंस सर्च करना शुरू कर देती हैं। भाई को इस राखी कुछ डिजाइनर आइटम्स गिफ्ट कर सकते हैं जो कि उनके फॉर्मल और कैजुअल लुक दोनों में काम आ सकें। वहीं पार्टी लुक के लिए ब्रास के बने ब्रोच और एंटीक कफलिंक्स खास हैं। वहीं ग्रूमिंग प्रोडक्ट की रेंज में काफी वैराइटी मार्केट में हैं जो कि यूटिलिटी प्रोडक्ट की रेंज में आती हैं। वहीं रक्षाबंधन पर अपने भाई की सुरक्षा के लिए डिजाइनर और ब्रांडेड हेलमेट गिफ्ट कर सकती हैं।
ग्रूमिंग सेट
फेस एंड बॉडी ग्रूमिंग सेट गिफ्टिंग का अच्छा ऑप्शन हैं और यूटिलिटी प्रोडक्ट है जो कि अब कई टेक्नोलॉजिकल एडवांसमेंट के साथ आ रहे हैं। इनकी रेंज 4500 रुपए से शुरू होती है।
फ्लोरल प्रिंट पॉकेट स्क्वेयर
पॉकेट स्क्वेयर इस समय ट्रेंड में हैं और इसके कई डिजाइन्स अब सेट में आ रहे हैं। खूबसूरत बॉक्स पैकिंग में फ्लोरल, प्लेन और एब्सट्रेक्ट प्रिंट वाले पॉकेट स्क्वेयर एक अच्छा गिफ्ट ऑप्शन हैं। माइक्रोफाइबर से बने यह सॉफ्ट पॉकेट स्क्वेयर सेट 1499 रुपए की कीमत से शुरू होते हैं।
ब्रास एंटीक ब्रोच
शेरवानी या जोधपुरी सूट पर एंटीक लुक ब्रोच और कफलिंक्स खूबसूरत लगते हैं। इसके गोल्ड और रोज गोल्ड कलर के सेट गिफ्ट में दिए जा सकते हैं। इनकी कीमत 3000 रुपए से शुरू होती है।
डिजाइनर हेलमेट
राखी के मौके पर अपने भाई को हेलमेट देना बेहतरीन गिफ्ट है क्योंकि यह भी अब काफी डिजाइनर लुक में आने लगे हैं जिसकी वजह से भाई को यह गिफ्ट जरूर अच्छा लगेगा। इनकी कीमत 1500 रुपए से शुरू होती है।
एंटीक कफलिंक्स
लॉयन फेस वाले कफलिंक्स एंटीक लुक में तैयार किए गए है। ब्रास के बने यह कफलिंक्स गोल्ड टोन है। इसका डिजाइन डिफरेंट होने के वजह से यह सुंदर गिफ्ट है। इस तरह के कफलिंक्स की कीमत 1300 रुपए से शुरू है।