नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली एक बार फिर बम धमकी से दहशत के माहौल में आ गई है। शनिवार (20 सितंबर) की सुबह कई नामी स्कूलों को धमकी भरे ई-मेल मिले, जिनमें डीपीएस द्वारका, कृष्णा मॉडल पब्लिक स्कूल नजफगढ़ और सर्वोदय सीनियर सेकेंडरी स्कूल शामिल हैं। धमकी मिलते ही स्कूल प्रबंधन ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और छात्रों व स्टाफ को सुरक्षित बाहर निकाला। फिलहाल बम निरोधक दस्ता और दिल्ली पुलिस की टीमें कैंपस की गहन जांच कर रही हैं।
कैसे मिली धमकी
- सुबह करीब 6:30 बजे फायर डिपार्टमेंट को नजफगढ़ के एक स्कूल से पहली कॉल मिली।
- थोड़ी देर बाद डीपीएस द्वारका और सर्वोदय विद्यालय को भी धमकी मेल मिलने की खबर आई।
- स्कूल प्रशासन ने बच्चों को कॉमन एरिया में इकट्ठा कर सुरक्षित बाहर भेजा और पुलिस से मदद मांगी।
मौके पर पुलिस और बम स्क्वॉड
जैसे ही मामला संज्ञान में आया, दिल्ली पुलिस, फायर ब्रिगेड, बम निरोधक दस्ता और डॉग स्क्वॉड की टीमें अलग-अलग स्कूलों में पहुंचीं। कैंपस खाली कराया गया। बच्चों और स्टाफ को सुरक्षित घर भेज दिया गया। अब तक जांच में कोई संदिग्ध वस्तु या विस्फोटक पदार्थ नहीं मिला है।
थम नहीं रहा धमकियों का सिलसिला
- यह पहली बार नहीं है जब दिल्ली के स्कूलों को बम धमकी मिली हो।
- अगस्त 2025 में 32 से अधिक स्कूलों को इसी तरह के मेल भेजे गए थे।
- हर बार पुलिस की कार्रवाई के बाद यह धमकियां फर्जी साबित हुईं, लेकिन बच्चों की पढ़ाई और परीक्षाएं प्रभावित हुईं।
- लगातार ऐसी घटनाओं ने सुरक्षा व्यवस्था और ई-मेल ट्रैकिंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।
अभिभावकों में चिंता, प्रशासन ने की अपील
- धमकी भरे मेल के चलते छात्रों और अभिभावकों में घबराहट का माहौल है। पुलिस ने कहा कि स्थिति पूरी तरह नियंत्रण में है।
- अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अफवाहों पर ध्यान न दें और प्रशासन का सहयोग करें।
- साइबर सेल ई-मेल ट्रेस कर धमकी भेजने वालों का पता लगाने की कोशिश कर रही है।