Manisha Dhanwani
4 Nov 2025
Peoples Reporter
4 Nov 2025
नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में शुक्रवार सुबह एक बार फिर से हड़कंप मच गया, जब शहर के 20 से अधिक स्कूलों को बम धमाके की धमकी मिली। यह धमकी ईमेल के माध्यम से भेजी गई थी, जिसके बाद संबंधित स्कूलों में अफरा-तफरी का माहौल बन गया। अभिभावकों को जब इसकी जानकारी मिली तो उन्होंने बच्चों को स्कूल भेजने से मना कर दिया।
सुबह सबसे पहले धमकी भरा मेल रोहिणी सेक्टर 3 के अभिनव पब्लिक स्कूल को मिला। इसके बाद पश्चिम विहार के रिच मोंड स्कूल और फिर रोहिणी सेक्टर 24 के सोवरन स्कूल को भी धमकी मिली। दिल्ली पुलिस, दमकल विभाग और बम निरोधक दस्ते तुरंत मौके पर पहुंचे और स्कूल परिसरों की तलाशी शुरू की गई।
दिल्ली में पिछले कुछ समय से लगातार स्कूलों और कॉलेजों को बम से उड़ाने की धमकियां ईमेल के जरिए मिल रही हैं। यही पैटर्न अब दोबारा देखने को मिल रहा है। पुलिस सूत्रों के अनुसार, इन ईमेल्स में स्कूल के छात्रों और शिक्षकों को नुकसान पहुंचाने की धमकी दी जाती है।
दिल्ली पुलिस की शुरुआती जांच में पहले भी यह सामने आया है कि ऐसी धमकियों के पीछे कभी-कभी स्कूल के छात्र ही होते हैं, जो परीक्षा या अन्य कारणों से स्कूल बंद कराने के लिए ऐसा कदम उठाते हैं। फिलहाल साइबर सेल, दिल्ली पुलिस और इंटेलिजेंस टीमें इन मेल्स की तह तक पहुंचने की कोशिश कर रही हैं।
यह चौथा दिन है जब राजधानी दिल्ली के अलग-अलग स्कूलों को धमकी भरे मेल मिले हैं।
लगातार मिलने वाली इन धमकियों से दिल्ली के छात्र, उनके माता-पिता और स्कूल स्टाफ बेहद तनाव में हैं। अभिभावक स्कूलों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठा रहे हैं, वहीं छात्र भी भय के माहौल में पढ़ाई करने को मजबूर हैं।
फिलहाल दिल्ली पुलिस ने सभी मेल्स को गंभीरता से लिया है और सभी प्रभावित स्कूलों में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है। बम निरोधक दस्ते और डॉग स्क्वॉड द्वारा स्कूल परिसरों की गहन तलाशी ली जा रही है, लेकिन अब तक कोई संदिग्ध वस्तु नहीं मिली है।
दिल्ली पुलिस ने आम जनता और अभिभावकों से अफवाहों से दूर रहने की अपील की है। साथ ही कहा है कि सुरक्षा एजेंसियां पूरी सतर्कता से जांच कर रही हैं और जल्द ही मेल भेजने वाले शरारती तत्वों का पता लगा लिया जाएगा।