दिल्ली पुलिस ने पाकिस्तान में ट्रेनिंग ले चुके दो आतंकी पकड़े
स्पेशल सेल के अभियान में चार और भी गिरफ्तार
Publish Date: 14 Sep 2021, 6:40 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
नई दिल्ली। दिल्ली पुलिस (delhi police) ने आतंकियों के मॉड्यूल का भांडाफोड़ करते हुए पाकिस्तान में ट्रेंड दो आतंकियों को गिरफ्तार किया है। इसके साथ ही चार अन्य लोग भी पुलिस की गिरफ्त में आए हैं।
दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल के DSP प्रमोद कुशवाहा ने मंगलवार को जानकारी दी कि स्पेशल सेल ने कई राज्यों में अभियान चला कर विस्फोटक और हथियार बरामद किए हैं। सेल ने पाकिस्तान समर्थित आतंकी मॉड्यूल को भी पकड़ा है जिसमें पाकिस्तान में ट्रेंड दो आतंकी और चार अन्य लोग हैं। पुलिस ने बताया कि आतंकियों की पहचान ओसामा और जीशान के रूप में हुई है। दोनों पाकिस्तान में ट्रेन्ड हैं और उनके संबंध अंडरवर्ल्ड से भी हैं।