ताजा खबरराष्ट्रीय

Delhi News : कनॉट प्लेस के एक रेस्टोरेंट में लगी भीषण आग, 6 लोग झुलसे

दिल्ली के कनॉट प्लेस में गुरुवार दोपहर बिक्कगने बिरयानी रेस्टोरेंट में आग लग गई। घटना की सूचना मिलते ही दमकल की छह गाड़ियां मौके पर भेजी गईं। बताया जा रहा है कि आग एलपीजी सिलेंडर में लीकेज होने की वजह से लगी थी। इस हादसे में 6 लोग झुलस गए, जिन्हें इलाज के लिए आरएमएल अस्पताल ले जाया गया।

देखें VIDEO…

दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) को दोपहर करीब 11:55 बजे आग लगने की सूचना मिली। दमकल विभाग ने तुरंत 6 फायर ब्रिगेड गाड़ियों को मौके पर भेजा। खबर लिखे जाने तक आग पर पूरी तरह से काबू नहीं पाया जा सका था।

खान मार्केट में भी हाल ही में लगी थी आग

इससे पहले, 22 फरवरी को खान मार्केट में भी एक रेस्टोरेंट में आग लगी थी। इस घटना में किसी के हताहत होने की खबर नहीं थी, लेकिन आग ने दो रेस्टोरेंट की छत पर बने अस्थायी बार और डाइनिंग स्ट्रक्चर को नुकसान पहुंचाया।

डीएफएस करेगा दुकानों की एनओसी की जांच

खान मार्केट की घटना के बाद, दिल्ली अग्निशमन सेवा (DFS) ने सभी दुकानों के अनापत्ति प्रमाण पत्र (NOC) की जांच करने का फैसला किया है। डीएफएस के अधिकारी ने बताया कि एनओसी का मामला अदालत में विचाराधीन है, लेकिन विभाग समय-समय पर सभी दुकानदारों से प्रमाण पत्र हासिल करने का अनुरोध करता है।

खान मार्केट में एनओसी न होने पर होगी कार्रवाई

खान मार्केट ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष संजीव मेहरा ने कहा कि सरकार को उन दुकानदारों और रेस्टोरेंट मालिकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करनी चाहिए, जिनके पास फायर एनओसी नहीं है। उन्होंने बताया कि हाल ही में दो रेस्टोरेंट में आग लगने से अन्य दुकानों और व्यवसायों को भी नुकसान हुआ।

दिल्ली हाई कोर्ट से कुछ रेस्टोरेंट मालिकों को राहत

संजीव मेहरा ने कहा कि कुछ रेस्टोरेंट मालिकों को दिल्ली हाई कोर्ट से एनओसी न होने के बावजूद स्थगन (स्टे) मिला हुआ है। लेकिन बिना फायर एनओसी के रेस्टोरेंट चलाना गंभीर जोखिम पैदा करता है और बाकी दुकानों को भी प्रभावित करता है। डीएफएस जल्द ही खान मार्केट का दौरा कर एनओसी की जांच करेगा।

संबंधित खबरें...

Back to top button