
Delhi Alert News Today। भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था और कड़ी कर दी है। खास तौर पर लाल किला, कुतुब मीनार और अन्य ऐतिहासिक इमारतों की सुरक्षा को और मजबूत किया गया है।
सरकारी दफ्तरों और भीड़भाड़ वाले इलाकों पर खास नजर
सरकार ने लोगों की सुरक्षा और अहम प्रतिष्ठानों को ध्यान में रखते हुए यह फैसला लिया है। ऐतिहासिक इमारतों, सरकारी और निजी दफ्तरों, भीड़भाड़ वाले इलाकों में पुलिस की तैनाती बढ़ा दी गई है।
CCTV से नजर, हर गतिविधि पर निगरानी
दिल्ली पुलिस ने बताया कि लाल किला और कुतुब मीनार जैसे पर्यटन स्थलों पर हर गतिविधि पर सीसीटीवी कैमरों के जरिए नजर रखी जा रही है। साथ ही पुलिस बलों को संवेदनशील इलाकों में तैनात किया गया है।
भारत की एयर स्ट्राइक के बाद अलर्ट बढ़ा
भारत ने मंगलवार और बुधवार की दरम्यानी रात पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों पर एयर स्ट्राइक की थी। इसके बाद पाकिस्तान ने भी सीमावर्ती इलाकों में हमले तेज कर दिए। गुरुवार की रात जम्मू में ड्रोन हमले की कोशिश के बाद ब्लैकआउट तक करना पड़ा।
पाकिस्तान की साजिश नाकाम, सेना ने दिया जवाब
बीएसएफ और भारतीय सेना ने पाकिस्तान की ओर से किए गए हमलों और घुसपैठ की कोशिशों को नाकाम कर दिया है। सेना ने साफ कहा है कि देश की सुरक्षा से कोई समझौता नहीं किया जाएगा।