Shivani Gupta
17 Nov 2025
नई दिल्ली। दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने लाल किले के पास हुए कार धमाके के आरोपी डॉ. उमर नबी के साथी आमिर राशिद अली को 10 दिन की नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी (NIA) रिमांड पर भेज दिया है। आमिर को NIA ने रविवार को दिल्ली से गिरफ्तार किया था। सोमवार को NIA आमिर को कोर्ट ले गई। सुनवाई के बाद अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अंजू बजाज चंदना ने एजेंसी को 10 दिन की रिमांड दे दी। उम्मीद की जा रही है कि पूछताछ के दौरान आमिर कई महत्वपूर्ण सुराग दे सकता है, जिससे जांच की कड़ियों को जोड़ने में मदद मिलेगी।
आमिर राशिद अली जम्मू-कश्मीर के पंपोर स्थित संबूरा का रहवासी है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, NIA की शुरुआती जांच में पता चला है कि आमिर और उमर ने मिलकर इस हमले की साजिश रची थी। बयान के अनुसार, आमिर धमाके में इस्तेमाल की गई कार की खरीद में मदद करने के लिए दिल्ली आया था। धमाके को अंजाम देने में इस्तेमाल की गई i20 कार आमिर के नाम से ही रजिस्टर्ड थी।
जम्मू-कश्मीर पुलिस के सूत्रों की माने तो उमर के घर हुई छापेमारी में डिजिटल उपकरण और एक संदिग्ध मोबाइल फोन बरामद किया गया हैं। इसे उमर ने अपने आखिरी कश्मीर दौरे के दौरान आमिर को दे दिया था, जिसने उमर की मां तक पहुचाया था। डॉ. उमर नबी फरीदाबाद की अल फलाह यूनिवर्सिटी में सहायक प्रोफेसर के रूप में काम कर रहा था। गौरतलब है कि 10 नवंबर को लाल किले के पास हुए इस कार धमाके में 9 लोगों की मौत हो गई थी और कई लोग गंभीर रूप से घायल हुए थे। यह घटना उस समय सामने आई जब फरीदाबाद में एक आतंकी मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया गया था, जिसमें डॉक्टर मुजम्मिल, शाहीन समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया था।