Aakash Waghmare
11 Nov 2025
Naresh Bhagoria
11 Nov 2025
Naresh Bhagoria
11 Nov 2025
नई दिल्ली। 10 नवंबर को दिल्ली के लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास हुए भीषण कार ब्लास्ट का नया CCTV फुटेज सामने आया है। इस वीडियो में स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है कि i20 कार रेड सिग्नल पर खड़ी गाड़ियों के बीच जैसे ही आगे बढ़ती है, अचानक उसमें जोरदार धमाका होता है। कुछ ही सेकंड में गाड़ी आग के गोले में बदल जाती है और ब्लास्ट होते ही कैमरे भी टूट गए। यह फुटेज चांदनी चौक CCTV कंट्रोल रूम में रिकॉर्ड हुआ है और अब जांच एजेंसियों के लिए अहम सबूत बन गया है।
फुटेज शाम 6 बजकर 51 मिनट का है। वीडियो की चारों विंडो में लाल किले के पास की सड़क और ट्रैफिक का दृश्य दिख रहा है। रेड सिग्नल पर कई गाड़ियां रुकी थीं, तभी एक सफेद i20 कार पार्किंग से निकलते ही जोरदार धमाके के साथ धधक उठती है। सीसीटीवी फुटेज में दिखाई दे रहा कि सिग्नल पर ब्लास्ट होते ही कैमरे भी टूट गए। धमाका इतना शक्तिशाली था कि आसपास खड़ी गाड़ियों के शीशे चटक गए और कई लोग उछलकर सड़क किनारे गिर पड़े। कंट्रोल रूम में मौजूद ऑपरेटरों ने तुरंत घटना की सूचना दिल्ली पुलिस कंट्रोल रूम को दी।
इस भीषण विस्फोट में अब तक 12 लोगों की मौत और 24 घायल हो चुके हैं। मृतकों में अधिकतर स्थानीय राहगीर और ऑटो चालक शामिल हैं। घायल लोगों को एलएनजेपी और मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में सामने आया है कि मृतकों के कान के पर्दे, फेफड़े और आंतें फट गईं, जबकि कुछ की मौके पर ही मौत हो गई। अब तक 8 शवों की पहचान हो चुकी है, जिनके शव परिजनों को सौंप दिए गए हैं, जबकि कुछ की पहचान डीएनए जांच से की जा रही है।
जांच में बड़ा खुलासा हुआ है। फरीदाबाद से गिरफ्तार डॉ. शाहीन शाहिद ने पूछताछ में कबूल किया कि वह और उसके साथी “वाइट कॉलर टेरर मॉड्यूल” के तहत देशभर में हमलों की योजना बना रहे थे। यह मॉड्यूल जैश-ए-मोहम्मद और अंसार गजवत-उल-हिंद से जुड़ा हुआ था और अल फलाह यूनिवर्सिटी (फरीदाबाद) से संचालित किया जा रहा था। शाहीन ने बताया कि वह पिछले दो सालों से विस्फोटक सामग्री इकट्ठा कर रही थी। इसी सिलसिले में फरीदाबाद, मेवात और दिल्ली में एक साथ कई छापेमारियां की गईं।
पुलिस ने अब तक चार डॉक्टरों को गिरफ्तार किया है, जो आतंकी नेटवर्क से जुड़े बताए जा रहे हैं।
इसके अलावा, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने हरियाणा के मेवात से इश्तियाक मौलवी को गिरफ्तार किया है। वह अल फलाह यूनिवर्सिटी के पास किराए के मकान में रह रहा था। उसके घर से 2,500 किलो से अधिक अमोनियम नाइट्रेट, पोटेशियम क्लोरेट और सल्फर बरामद हुआ।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, यह हमला सुसाइड कार बॉम्बिंग जैसा नहीं था। कार ने किसी इमारत या व्यक्ति को टारगेट नहीं किया। कार के अंदर बैठे उमर नामक संदिग्ध आतंकी की मौके पर ही मौत हो गई। वह कार के साथ ही जल गया और पुलिस ने उसकी मां का DNA सैंपल लेकर धमाके के अवशेषों से मिले शव के टुकड़ों का मिलान शुरू किया है। प्राथमिक जांच में अनुमान है कि धमाका रिमोट या टाइमर डिवाइस से किया गया था।
[youtube-shorts link="youtube.com/watch?v=XIULSSQq6GM&feature=youtu.be"]
इस हमले की जांच में NIA, दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल, IB और RAW की टीमें मिलकर काम कर रही हैं। अब तक 12 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है और कई राज्यों में संयुक्त तलाशी अभियान जारी है। जांच एजेंसियां इस बात की पड़ताल कर रही हैं कि क्या यह हमला किसी बड़ी आतंकी साजिश का हिस्सा था या स्थानीय स्तर पर योजनाबद्ध ब्लास्ट था।
लाल किला, इंडिया गेट, संसद मार्ग और चांदनी चौक क्षेत्र में सुरक्षा बढ़ा दी गई है। दिल्ली पुलिस ने सभी मेट्रो स्टेशनों, ऐतिहासिक स्थलों और भीड़भाड़ वाले इलाकों में अलर्ट जारी किया है। इसके साथ ही CCTV फुटेज का तकनीकी विश्लेषण, कार के मलबे की फॉरेंसिक जांच और डेटा रिकवरी की प्रक्रिया चल रही है।