जबलपुरमध्य प्रदेश

जबलपुर में युवक पर जानलेवा हमला : बहन को स्कूल छोड़कर घर जा रहा था भाई, बदमाशों ने चाकू से किया वार

जिले में आपसी रंजिश के चलते बदमाशों ने एक युवक पर जानलेवा हमला कर दिया है। इस वारदात को बदमाशों ने उस समय अंजाम दिया, जब युवक अपनी बहन को स्कूल छोड़कर घर जा रहा था। हालांकि संजीवनी नगर पुलिस ने हत्या की कोशिश का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बदमाशों ने चाकू से किया वार

संजीवनी नगर पुलिस के अनुसार, मुजावर मोहल्ला निवासी सफीक खान ने इस मामले में शिकायत दर्ज कराई है। बता दें कि सफीक खान का भतीजा मजहर अपनी बहन को स्कूल छोड़कर घर जा रहा था। तभी कछपुरा ब्रिज से गौतम मढ़िया की ओर आते समय एक बाइक पर सवार फैजान खान और उसके 2 अन्य दोस्तों ने सामने से उसकी बाइक पर अपनी बाइक अड़ा कर रोक दी। उसके बाद तीनों बदमाशों ने अचानक मजहर के सीने पर चाकू से वार कर हमला कर दिया।

ये भी पढ़ें : Gwalior: हमलावर ने घर में घुसकर युवक को चाकू से गोदकर उतारा मौत के घाट

तीनों बदमाश फरार

बता दें कि मजहर का 4 दिन पहले हनुमानबाग मुजावर मोहल्ले में फैजान से विवाद हो गया था। आपसी रंजिश में फैजान और उसके साथियों ने मजहर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया। वहीं 22 वर्षीय मजहर को मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है। गौरतलब है कि संजीवनी नगर पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। फिलहाल तीनों आरोपी फरार बताए जा रहे हैं। जिनकी तलाश की जा रही है।

जबलपुर से जुड़ी अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button