Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Naresh Bhagoria
20 Dec 2025
Manisha Dhanwani
20 Dec 2025
जब यूपीएससी का रिजल्ट आया तो मेरी एक्सपेक्टेशन इतने हाई नहीं थे। जब पता चला की AIR- 2 है तो खुशी का ठिकाना नहीं था। कभी नहीं सोचा कि बेटी कम होती हैं, आज के परिपेक्ष्य में बेटी और बेटे में भेदभाव का वो जमाना भी नहीं रहा। आज भी बेटियों को जो कम आंकते हैं, उन्हें यही कहूंगा कि भूल जाइए बल्कि बेटी के कॅरियर में पढ़ाए आगे बढ़ने दें। - डॉ. सुरेश चंद्र, जागृति अवस्थी (पिता)
मेरी बेटी प्राची यादव ने जब टोक्यो में हुए पैरालिंपिक के लिए क़्वालिफाइ किया था, तब सबसे ज्यादा खुशी मुझे हुई थी। ऐसा इसलिए भी, क्योंकि देश की पहली खिलाड़ी थी, जिन्होंने केनोईंग में देश का प्रतिनिधित्व किया। मां का बचपन में निधन हुआ। इसके बाद भी बेटी पैरापेरेसिस बीमारी से जूझते हुए आज जिस मुकाम पर आई है मेरे लिए गर्व की बात है। - जगदीश सिंह यादव (प्राची यादव के पिता)
मेरे लिए 25 सितंबर 2021 हमेशा के लिए यादगार हो गया। बेटी मुस्कान ने अमेरिका में हुई वर्ल्ड आर्चरी चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है। कई बार हार का सामना भी करना पड़ा,लेकिन मैंने उसे कभी भी उदास नहीं रहने दिया। उसकी इच्छा डॉक्टर बनने की थी, लेकिन फिर यह गेम उसे रास आगया जिसका सपोर्ट करती हूं। -माला किरार, (मुस्कान किरार की माता )