ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

झोलाछाप डॉक्टर चला रहा था 65 बिस्तर का अवैध अस्पताल : स्वास्थ्य विभाग ने मारा छापा तो अफसर भी रह गए दंग

पथरिया। विगत कुछ दिनों पहले पथरिया के इमलिया धोना गांव में झोलाछाप डॉक्टर के द्वारा एक व्यक्ति की मृत्यु का मामला सामने आया था। जिसको लेकर दैनिक समाचार पत्र पत्रिका द्वारा लगातार खबरें प्रकाशित की गई थी, जिसको लेकर दमोह कलेक्टर के निर्देश में आज पथरिया के झोलाछाप डॉक्टरों पर पथरिया एसडीएम महेंद्र गुप्ता, सीबीएमओ डॉ. ई.मिंज व राजस्व विभाग से तहसीलदार व पूरी टीम ने पथरिया सहित ग्रामीण क्षेत्रों में कार्रवाई की।

नर्सिंगहोम एक्ट का उल्लंघन

पथरिया ब्लाक में आने वाले मेहलवारा गांव में सालों से एक 65 बिस्तर का अवैध अस्पताल संचालित हो रहा था। गुरुवार दोपहर स्वास्थ्य विभाग ने पथरिया के प्रशासनिक अधिकारियों के साथ जब इस गांव पर छापा मार कार्रवाई की तो यहां एक बरामदे में 65 मरीज भर्ती मिले। सभी को एलोपैथी दवाओं से इलाज दिया जा रहा था। इतना ही नहीं सरकारी अस्पताल में निशुल्क होने वाली जांच के हजारों रुपए इन मरीजों से लिए जा रहे थे। स्वास्थ्य विभाग की टीम के पहुंचने की खबर मिलते ही अवैध अस्पताल संचालित करने वाले डॉक्टर देवी लाल पटेल यहां से भाग निकले हैं, हालांकि कुछ देर बाद उन्हें खोज लिया गया। इसमें अबैध रूप से खोली गई पैथोलॉजी लैब को भी सील कर दिया गया हैं लेकिन इस नित्या पैथोलॉजी का मालिक फरार हो गया हैं।

लाखों रुपए की दवाई जब्त

मेहलवार में झोलाछाप डॉक्टर देवी सींग पटेल पूरा नर्सिंग होम संचालित कर रहे है। उसके क्लिनिक में हर रोज सैकड़ों मरीज पहुचते हैं।

इलाज के नाम पर वह लोगों की जान से खिलवाड़ कर रहा है।  छापेमारी के दौरान उन्हें क्लीनिक में दवा का जखीरा मिला। उनके क्लिनिक में अलग-अलग प्रकार की कई  दवा मिली। इन दवा को जब्त कर लिया गया हैं। जिसकी कीमत लाखों रुपये में है। वही पथरिया के झोलाछाप डॉक्टर राजेश पटेल के यहां से भी कई प्रकार की दवाई जब्त की गई हैं। जिसकी कार्रवाई जाती हैं।

मनमानी रकम लेकर करते हैं इलाज दवाइयों की भरमार

एमबीबीएस की तरह इलाज वैसे तो झोलाछाप डॉक्टर फोड़ा-फुंसी या सिर दर्द जैसी बीमारी का इलाज करने के लिए भी अधिकृत नहीं है। लेकिन गांव की ग्रामीणो को यह बड़ा डॉक्टर बताकर ठग रहे है और लोगों के स्वास्थ्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है।

पथरिया के झोलाछाप पर भी कार्रवाई

इस बड़ी कार्रवाई से पहले स्वास्थ्य विभाग और प्रशासनिक अधिकारियों की टीम ने पथरिया में रेलवे लाइन के पास तीन अवैध क्लिनिक पर छापामार कार्रवाई की जिसमें राजेश पटेल, और प्रीतम साहू शामिल है।। उनके यहां पर भी अवैध रूप से मरीजों का इलाज किया जा रहा था। कुछ झोलाछाप ने कार्रवाई देखकर अपनी दुकान बंद कर भाग गई

अवैध अस्पताल देख हैरान रह गए पथरिया SDM

पथरिया एसडीएम महेंद्र गुप्ता इस अवैध अस्पताल को देखकर हैरान है। उन्होंने कहा कि उन्हें बड़ा आश्चर्य है कि बगैर किसी डिग्री के यहां पर मरीजों का इलाज किया जा रहा है। बहुत सारी दवाइयां भी मिली है। मरीजों से मिली जानकारी के अनुसार यहां पर लकवा ग्रस्त मरीजों का ज्यादातर इलाज किया जाता है और अन्य बीमारियों से जुड़े मरीजों को भी एलोपैथी दवाएं देकर उनका इलाज करने का दावा किया जा रहा है।

इस कार्रवाई में पथरिया सीबीएमओ डॉक्टर ई मिंज भी शामिल है। उन्होंने कहा कि सभी मरीजों को पथरिया स्वास्थ्य केंद्र में शिफ्ट किया जा रहा है जहां सभी का निशुल्क इलाज होगा। आरोपी देवीलाल भाग गया था लेकिन बाद में वह मिल गया है। उसके खिलाफ पंचनामा तैयार किया जा रहा है और वरिष्ठ अधिकारियों को उसकी फाइल भेजी जाएगी और नियमानुसार कार्रवाई होगी।

ये भी पढ़ें- इंदौर : प्यार में मिला धोखा… इंस्ट्राग्राम पर लगाई स्टोरी, जहर खाकर किया सुसाइड; लिखा- मेरे मरने का कारण तुम नहीं, तुम्हारी मां है

संबंधित खबरें...

Back to top button