जबलपुरमध्य प्रदेश

दमोह: नगर पालिका के सीएमओ और अकाउंटेंट एक लाख की रिश्वत लेते पकड़े

सागर लोकायुक्त की पुलिस से ठेकेदार ने रुपए लेने की शिकायत की थी, इसके बाद कार्रवाई की गई

दमोह। तेंदूखेडा नगर पालिका के सीएमओ प्रकाश चंद्र पाठक और अकाउंट बाबू जितेंद्र श्रीवास्तव मंगलवार को एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ पकड़े गए हैं। सागर लोकायुक्त की पुलिस ने एक शिकायत के बाद ट्रैप किया। आरोपी अधिकारी ये राशि निर्माण कार्य को लेकर ठेकेदार से वसूल रहे थे।

शिवपुरी में हेड कांस्टेबल ने ट्रक वाले से रिश्वत में 24 केले लिए, एसपी ने सस्पेंड कर दिया

आरोपी दोनों अफसरों ने ठेकेदार को अपने दफ्तर में ही रिश्वत देने बुलाया था। लोकायुक्त ने मामले में जांच की और सत्यता पाई तो ट्रैप करने का प्लान बनाया। मंगलवार को जैसे ही ठेकेदार रुपए देने पहुंचा तो टीम ने घेराबंदी कर दी और आरोपियों को पकड़ लिया। मामले में लोकायुक्त मौके पर जांच कर रही है। दोनों आरोपियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज कराए जाने की तैयारी है।

पेंशन अधिकारी ने कहा मेरे चपरासी से मिल लो, चपरासी ने मांगी रिश्वत और पकड़ा गया

 

संबंधित खबरें...

Back to top button