ताजा खबरराष्ट्रीयशिक्षा और करियर

CUET UG 2024 Result : कभी भी जारी हो सकता है सीयूईटी यूजी रिजल्ट, इन स्टेप्स से डाउनलोड कर सकेंगे स्कोर कार्ड

नई दिल्ली। कॉमन यूनिवर्सिटी एंट्रेस टेस्ट यूजी (CUET UG) 2024 एग्जाम में भाग लेने वाले 13.48 लाख स्टूडेंट्स लंबे समय से रिजल्ट जारी होने का इंतजार कर रहे हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इन स्टूडेंट्स का इंतजार कभी भी खत्म हो सकता है। नेशनल टेस्टिंग एजेंसी (NTA) की ओर से रिजल्ट किसी भी समय ऑनलाइन माध्यम से ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG पर जारी किए जा सकते हैं।

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, CUET UG एग्जाम रिजल्ट रविवार (28 जुलाई 2024) को शाम 7:30 बजे से रात 9:30 बजे के बीच में जारी किया जा सकता है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा दी थी वह ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ पर अपना रिपोर्ट कार्ड चेक कर सकते हैं।

ऐसे चेक करें सीयूईटी यूजी रिजल्ट

  • CUET UG रिजल्ट जारी होने के बाद स्टूडेंट्स इन स्टेप्स को फॉलो करके अपना स्कोरकार्ड देख व उसे डाउनलोड कर सकते हैं।
  • कैंडिडेट्स सबसे सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट exams.nta.ac.in/CUET-UG/ और cuetug.ntaonline.in पर जाएं।
  • वेबसाइट के होम पेज पर ही रिजल्ट से जुड़ा लिंक दिखाई देगा। उस लिंक पर क्लिक करें।
  • फिर एक नया पेज खुलेगा जहां अपने लॉग इन विवरण जैसे कि एप्लीकेशन नंबर और जन्मतिथि को दर्ज करें और सबमिट करें।
  • अब रिजल्ट आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा। भविष्य के संदर्भ के लिए इसका प्रिंट आउट निकाल लें।

यूनिवर्सिटीज में शुरू होगी एडमिशन प्रोसेस

सीयूईटी यूजी रिजल्ट जारी होते ही दिल्ली यूनिवर्सिटी (DU) और JNU समेत देश की 250 से अधिक टॉप यूनिवर्सिटीज के अंदर अंडर ग्रेजुएट कोर्सेस के लिए एडमिशन प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। इस परीक्षा में 13.48 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। उन सभी को रिजल्ट का इंतजार है। सीयूईटी यूजी परीक्षा 15 मई से 29 मई के बीच आयोजित हुई थी।

संबंधित खबरें...

Back to top button