Naresh Bhagoria
15 Dec 2025
इंदौर। सदर बाजार थाना एक बार फिर अपराधियों की दबंगई और पुलिस की लापरवाही का गवाह बना है। थाने से चंद कदम की दूरी पर युवक पर ताबड़तोड़ चाकू चलाए गए, खून बहता रहा, लेकिन हैरत की बात यह रही कि खाकी को भनक तक नहीं लगी। प्रेम प्रसंग से उपजे विवाद ने ऐसा खूनी रूप लिया कि मामला सीधे चाकूबाजी और जानलेवा हमले तक पहुंच गया।
जानकारी के मुताबिक पंचम की फेल निवासी पृथ्वी पिता प्रशांत (18) को बीती रात आरिफ खान, शानू लाला और उनकी महिला साथी मिस्बाह मालवा ने राजीनामे के बहाने सदर बाजार थाने के पास बुलाया। एक्टिवा की भरपाई को लेकर चल रहे विवाद में तीनों आरोपियों ने मिलकर पृथ्वी पर अचानक चाकू से हमला कर दिया। युवक पर एक के बाद एक वार किए गए और बेरहमी से पीटा गया। लहूलुहान हालत में पृथ्वी को उसके दोस्त एमवाय अस्पताल लेकर पहुंचे, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है।
पुलिस की ढिलाई ने खोला अपराध का रास्ता
पड़ताल में सामने आया है कि मिस्बाह मालवा की पंचम की फेल क्षेत्र के एक हिंदू युवक से दोस्ती थी, जो बाद में प्रेम संबंध में बदल गई। विवाद के बाद मिस्बाह ने बातचीत बंद कर दी, लेकिन आरोप है कि युवक लगातार संपर्क का दबाव बनाता रहा। इसी तनाव के बीच युवक अपने साथियों के साथ मिस्बाह के घर पहुंचा और बाहर खड़ी उसकी एक्टिवा में पेट्रोल डालकर आग लगा दी। सुबह एक्टिवा पूरी तरह जल चुकी थी।
इस घटना के बाद मिस्बाह ने सदर बाजार थाने में शिकायत दर्ज कराई, लेकिन आरोप है कि पुलिस ने आगजनी जैसी गंभीर वारदात पर समय रहते कोई सख्त कार्रवाई नहीं की। फरियादी को चार-चार बार थाने के चक्कर लगवाए गए, मगर आरोपियों पर हाथ डालने में पुलिस नाकाम रही। बाद में दोनों पक्षों में यह सहमति बनी कि एक्टिवा की भरपाई की जाएगी, लेकिन न तो वाहन दिलाया गया और न ही पैसा दिया गया। इसी रंजिश ने खतरनाक मोड़ ले लिया और बदले की आग में पृथ्वी को निशाना बना दिया गया।
थाने के साए में चाकूबाजी, सवालों के घेरे में खाकी
सबसे चौंकाने वाली बात यह है कि पूरी वारदात सदर बाजार थाने के पास हुई, फिर भी पुलिस को भनक तक नहीं लगी। अपराधी चाकू लेकर वार करते रहे और वारदात के बाद आराम से फरार हो गए।