क्रिकेटताजा खबर

पहलगाम आतंकी हमले के बाद सौरव गांगुली का बड़ा बयान, कहा- पाकिस्तान के साथ ICC टूर्नामेंट्स में भी न खेले भारत 

पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत में पाकिस्तान के खिलाफ नाराजगी बढ़ती जा रही है। इसी बीच BCCI के पूर्व अध्यक्ष और भारतीय टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली ने बड़ा बयान दिया है। गांगुली ने कहा है कि अब भारत को पाकिस्तान के खिलाफ सिर्फ बाइलेटरल  सीरीज ही नहीं, बल्कि ICC और एशियन चैंपियनशिप जैसे बड़े टूर्नामेंट्स में भी मुकाबला नहीं करना चाहिए।

पहलगाम हमले के बाद सख्त कदम उठाने की मांग

गांगुली ने एक एजेंसी से बातचीत में कहा कि भारत को सख्त कदम उठाते हुए पाकिस्तान के खिलाफ कोई भी मैच नहीं खेलना चाहिए। उन्होंने यह टिप्पणी उस वक्त की जब पहलगाम आतंकी हमले में पाकिस्तान का नाम सामने आया। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिससे पूरे देश में गुस्सा देखने को मिला। 

2013 से बंद है बाइलेटरल  सीरीज

भारत और पाकिस्तान के बीच 2013 के बाद से कोई भी बाइलेटरल  क्रिकेट सीरीज नहीं खेली गई है। दोनों देश अब सिर्फ ICC टूर्नामेंट्स और एशियन चैंपियनशिप में ही एक-दूसरे का सामना करते हैं। आखिरी बार 2012-13 में पाकिस्तान की टीम भारत दौरे पर आई थी, जहां तीन वनडे और दो टी-20 मैच खेले गए थे। पाकिस्तान ने उस वनडे सीरीज को 2-1 से जीता था, जबकि टी-20 सीरीज 1-1 से बराबरी पर खत्म हुई थी।

भारत ने 2008 में किया था आखिरी पाकिस्तान दौरा

टीम इंडिया ने आखिरी बार 2008 में पाकिस्तान का दौरा किया था। तीन टेस्ट मैचों की उस सीरीज में भारत ने 1-0 से जीत दर्ज की थी। बाकी दो टेस्ट मैच ड्रॉ रहे थे। इसके बाद से भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई बाइलेटरल  दौरा नहीं किया है।

चैंपियंस ट्रॉफी में भी पाकिस्तान से नहीं खेले थे

इस साल मार्च में हुई चैंपियंस ट्रॉफी में भी भारतीय टीम ने पाकिस्तान का दौरा नहीं किया था। भारत ने टूर्नामेंट के अपने सभी मुकाबले दुबई में खेले और फाइनल में न्यूजीलैंड को हराकर 12 साल बाद खिताब जीता।

संबंधित खबरें...

Back to top button