ताजा खबरबॉलीवुडमनोरंजनराष्ट्रीय

सलमान के घर फायरिंग मामले में एक और गिरफ्तारी, राजस्थान से पकड़ा आरोपी, शूटर्स को रेकी में की थी मदद

मुंबई। मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने पिछले महीने अभिनेता सलमान खान के घर के बाहर गोली चलाने के मामले में एक और गिरफ्तारी की है। पुलिस ने अब तक इस मामले में कुल 5वीं गिरफ्तारी की है। हमलावरों को कथित रूप से वित्तीय मदद देने के मामले में राजस्थान से लॉरेंस बिश्नोई गिरोह के एक सदस्य को गिरफ्तार किया है। आरोपी की पहचान मोहम्मद रफीक चौधरी (37) के रूप में की गई है। वह गोलीबारी मामले में गिरफ्तार पांचवां आरोपी है।

आरोपी ने घर के बाहर 5 बार से ज्यादा की थी ‘रेकी’

बाइक पर सवार 2 लोगों ने 14 अप्रैल को मुंबई के बांद्रा इलाके में स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट में सलमान के आवास के बाहर गोली चलाई थी और फरार हो गए थे। अधिकारी ने कहा कि मामले में पहले ही गिरफ्तार लोगों से पूछताछ के दौरान चौधरी की भूमिका सामने आई। उन्होंने बताया कि चौधरी, लॉरेंस बिश्नोई गिरोह का सदस्य है और कथित शूटर-सागर पाल तथा विक्की गुप्ता के साथ सीधे संपर्क में था। अधिकारी के अनुसार, चौधरी ने कथित तौर पर पाल और गुप्ता को बाइक खरीदने और एक घर किराये पर लेने में मदद की थी। उन्होंने बताया कि आरोपी ने सलमान के घर के बाहर पांच बार से ज्यादा ‘रेकी’ भी की थी।

अधिकारी ने कहा कि गोलीबारी की घटना से पहले चौधरी नवी मुंबई के पनवेल गया था और पाल व गुप्ता के साथ रहा था। उन्होंने कहा कि चौधरी ने गोलीबारी की साजिश रचे जाने के बाद से आरोपियों को साजो-सामान संबंधी पूरी मदद की थी। अधिकारी ने कहा कि चौधरी के ठिकाने के बारे में सूचना मिलने पर अपराध शाखा के दल को राजस्थान भेजा गया और उसे नागौर जिले से गिरफ्तार कर लिया गया।

पुलिस कस्टडी में किया सुसाइड

आरोपी अनुज थापन ने बुधवार (1 मई) सुबह पुलिस कस्टडी में चादर से फांसी लगा कर सुसाइड कर लिया। पुलिस ने उसे तुरंत मुंबई के जीटी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। 32 साल के अनुज पर सलमान खान के घर के बाहर फायरिंग करने वाले दोनों शूटर्स को हथियार मुहैया कराने का आरोप है। मुंबई क्राइम ब्रांच ने 15 अप्रैल को अनुज थापन (32) और सुभाष चंदर (37) को पंजाब से हिरासत में लिया था। दोनों आरोपी पंजाब के अबोहर के रहने वाले हैं। अनुज गांव में ट्रक में बतौर हेल्पर काम करता था।

पुलिस ने पंजाब से किया था गिरफ्तार

सलमान खान के घर के बाहर हुई गोलीबारी की घटना मामले में पुलिस ने विक्की गुप्ता (24) और सागर पाल (21) के अलावा सोनू कुमार चंदर बिश्नोई (37) और अनुज थापन (32) को गिरफ्तार किया है। विक्की और सागर को गुजरात के कच्छ से गिरफ्तार किया गया। वहीं अनुज थापन और सोनू कुमार चंदर बिश्नोई को पंजाब से गिरफ्तार किया गया।

CCTV में दिखे शूटर्स

गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर का एक वीडियो सामने आया, जिसमें दोनों हमलावर फायरिंग करते देखे गए। इस वीडियो में फायरिंग करने वालों की तस्वीर भी सामने आई। CCTV कैमरे में एक हमलावर सफेद टी-शर्ट और काले स्वेट शर्ट में नजर आ रहा है, जबकि दूसरा लाल टी शर्ट में है। इस तस्वीर के आधार पर शूटर्स की तलाश की गई।

इसके साथ ही पुलिस ने उस बाइक को बरामद कर लिया, जिस पर शूटर्स आए थे। इस मामले में गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के बाद कुख्यात अपराधी रोहित गोदारा का भी नाम सामने आया है।

लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप ने ली घटने की जिम्मेदारी

सलमान के घर फायरिंग के बाद सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हो रहा था। जिसमें दावा किया गया कि, अमेरिका में मौजूद लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई ने यह पोस्ट शेयर कर सलमान खान पर हमले की जिम्मेदारी ली है। हालांकि, पुलिस की तरफ से इस पोस्ट की आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई।

अनमोल बिश्नोई ने पोस्ट में लिखा है- ॐ जय श्री राम, जय गुरुजी जम्भेश्वर, जय गुरु दयानंद सरस्वती, जय भारत हम अमन चाहते है, जुल्म के खिलाफ फैसला अगर जंग से हो तो जंग ही सही। सलमान खान हमने यह तुम्हें ट्रेलर दिखाने के लिए किया है, ताकि तुम समझ जाओ हमारी ताकत को और मत परखो। यह पहली और आखरी वॉर्निंग है, इसके बाद गोलियां खाली घर पर नहीं चलेंगी। और तुमने जिस दाऊद इब्राहिम और छोटा शकील को भगवान मान रखा है उसके नाम के हमने दो जानवर पाले हैं। बाकी ज्यादा बोलने की हमको आदत नहीं है. लॉरेंस बिश्नोई ग्रुप, गोल्डी बराड़ ग्रुप, काला जठेड़ी ग्रुप, रोहित गोदारा ग्रुप।

गैंगस्टर के निशाने पर सलमान: गैलेक्सी में फायरिंग का CCTV

मुंबई पुलिस सूत्रों के मुताबिक, जिस बंदूक से फायरिंग की गई थी, वो 7.6 बोर की थी। फॉरेंसिक एक्सपर्ट को एक लाइव बुलेट मिली है, जो बंदूक लॉक करते समय गिरी हो सकती है। पुलिस ने दोनों आरोपी की बाइक को जब्त कर लिया है। फॉरेंसिक टीम इसकी जांच कर रही है। सलमान के घर के बाहर जितने भी CCTV कैमरे लगे थे, उनके DVR को पुलिस ने जांच के लिए जब्त कर लिया है। पुलिस के हाथ एक CCTV फुटेज भी लगा है जिसमें आरोपी चेहरा ढके हुए नजर आ रहे हैं।

अपार्टमेंट की दीवार पर मिले गोली के निशान

घटना की खबर मिलते ही मुंबई पुलिस, क्राइम ब्रांच और फोरेंसिक एक्सपर्ट की टीम मौके पर पहुंच गई। सलमान के अपार्टमेंट की दीवार पर गोली के निशान भी मिले हैं। हमलावरों की पहचान करने के लिए आस-पास के CCTV फुटेज खंगालने के साथ ही लोगों से पूछताछ भी की जा रही है। वहीं सलमान के घर के बाहर सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

सलमान के घर के बाहर हवा में की गई फायरिंग

जानकारी के मुताबिक, सलमान खान के बांद्रा स्थित गैलेक्सी अपार्टमेंट के बाहर रविवार (14 अप्रैल) सुबह करीब 4.50 बजे दो अनजान लोगों ने तीन से चार राउंड हवाई फायरिंग की। दोनों शूटर्स बाइक से आए थे और हवा में फायरिंग करके भाग गए। दोनों शूटर्स ने हेलमेट पहन रखा था, जिसके कारण फिलहाल पहचान नहीं हो सकी है।  मामले की जांच के लिए सलमान खान के गैलेक्सी अपार्टमेंट में फॉरेंसिक टीम भी पहुंची। पुलिस ने एक्टर के घर की सुरक्षा बढ़ा दी है। घटना के समय सलमान अपने घर में ही थे। बता दें कि, खान को लॉरेंस बिश्नोई-गोल्डी बराड़ गैंग ने जान से मारने की धमकी दी थी।

जून 2022 और मार्च 2023 में भी सलमान को मिली थी धमकी

बॉलीवुड के सुपरस्टार एक्टर सलमान को बीते कई सालों से गैंगस्टर गोल्डी बराड़ और लॉरेंस बिश्नोई की तरफ से जान से मारने की धमकियां मिल रही हैं। उनपर हमले की कोशिश भी की जा चुकी है। ऐसे में एक्टर के घर के बाहर यूं फाइरिंग करने का मामला काफी गंभीर है।

मार्च 2023 : लॉरेंस बिश्नोई से धमकी मिलने के बाद सलमान खान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। महाराष्ट्र सरकार की तरफ से उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा मिली हुई है।

जून 2022 : सलमान और उनके पिता सलीम खान को धमकी भरा लेटर मिला था, जिसमें सिद्धू मूसेवाला जैसा ही हाल सलमान का करने की बात लिखी हुई थी।

सलमान के साथ रहते हैं 11 जवान

सलमान के साथ पहले महाराष्ट्र पुलिस के जवान रहते थे, लेकिन धमकी मिलने के बाद उन्हें Y+ कैटेगरी की सुरक्षा दी गई है। जिसके तहत सलमान के साथ 11 जवान हर समय साथ रहते हैं, इसमें एक या दो कमांडो और 2 PSO भी शामिल होते हैं। सलमान की गाड़ी भी पूरी तरह बुलेटप्रूफ है। उनकी गाड़ी के आगे और पीछे एस्कॉर्ट करने के लिए दो गाड़ियां हमेशा रहती हैं।

NIA ने कहा था कि, खान उन 10 लोगों की लिस्ट में टॉप पर हैं, जिन्हें जेल में बंद गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने मारने की धमकी दी थी। 1998 के काले हिरण के शिकार घटना से बिश्नोई समुदाय नाराज है, लॉरेंस ने उसका ही हवाला देते हुए एक TV इंटरव्यू में सलमान को मारने की धमकी दी थी।

ये भी पढ़ें- सलमान के घर फायरिंग अपडेट : आरोपी अनुज थापन ने क्राइम ब्रांच की कस्टडी में की आत्महत्या, चादर से लगाई फांसी

ये भी पढ़ें- सलमान के घर फायरिंग अपडेट : अब हरियाणा से पकड़ाया तीसरा आरोपी, बिश्नोई कनेक्शन आया सामने…!

संबंधित खबरें...

Back to top button