कोरोना वाइरसस्वास्थ्य

Corona का आतंक शुरू : PM मोदी 27 अप्रैल को करेंगे समीक्षा बैठक, सभी राज्यों के मुख्यमंत्री होंगे शामिल

देश में कोरोना के लगातार बढ़ते केस सरकार के लिए चिंता का कारण बनते जा रहे हैं। कोविड की बढ़ती स्थिति को देखकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 27 अप्रैल को देश के सभी मुख्यमंत्रियों के साथ वीडियो कॉन्फ्रेसिंग के जरिए समीक्षा बैठक करेंगे। सूत्रों के मुताबिक पीएम मोदी ने कहा कि केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण इस मामले में एक प्रेजेंटेशन देंगे।

पीएम मोदी करेंगे समीक्षा बैठक

बैठक में देश में बढ़ रहे कोरोना केसों को लेकर देश के सभी राज्यों के मुख्यमंत्रियों से गहन चर्चा की जाएगी। इस बैठक में पीएम मोदी के साथ प्रधानमंत्री कार्यालय के वरिष्ठ अधिकारी भी शामिल होंगे। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया और उनके मंत्रालय से संबंधित अधिकारियों के भी इस बैठक में शामिल होने की संभावना है। सूत्रों की मानें तो इस बैठक में केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण भी देश में बढ़ते कोविड के मामलों को लेकर एक प्रजेंटेशन देंगे। वहीं इसके अलावा इस कोविड समीक्षा बैठक में पीएम मोदी देश की जनता को एक और बूस्टर डोज को फ्री करने के लिए राज्यों से आग्रह भी कर सकते हैं।

2,593 नए केस सामने आए

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों में कोरोना वायरस संक्रमण के 2,593 नए मामलों सामने आए हैं। ऐसे में देश में महामारी के कुल मामलों की संख्या बढ़कर 4,25,19,479 हो गई है। वहीं एक्टिव मामलों बढ़कर 15,873 हो गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, देश में महामारी से मरने वालों की संख्या 5,22,193 हो गई है।

दिल्ली में 1094 मामले मिले, 2 की मौत

देश की राजधानी दिल्ली में बीते 24 घंटों में 1094 नए मामले सामने आए हैं और दो मरीजों की मौत हो गई। अकेले दिल्ली में कोरोना के सक्रिय मामले 3705 हो गए हैं। संक्रमण दर 4.82% दर्ज की गई है। फिलहाल दिल्ली सरकार ने पहले ही सख्ती लागू कर मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया है।

स्वास्थ्य की अन्य खबरों के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button