Mithilesh Yadav
16 Sep 2025
भैरूंदा/भोपाल। सीहोर जिले के भैरूंदा में एकतरफा प्रेम में रिश्तों की मर्यादा को तार-तार करते हुए एक भाई ने अपने चाचा के घर में घुसकर चचेरी बहन और चाची को गोली मार दी। इसमें सीने में गोली लगने से चचेरी बहन की मौत हो गई, जबकि चाची को सीहोर जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है। वारदात के बाद पुलिस की तीन टीमें आरोपी को तलाश रही हैं।
पुलिस के अनुसार रविवार शाम करीब 8 बजे भैरूंदा की नारायण सिटी कॉलोनी में रहने वाले इंदर सिंह दायमा के घर में उसकी पत्नी ललिता दाहिमा और 18 साल की बेटी आरती थीं। तभी अचानक उनके रिश्ते में चचेरा भाई प्रभु दाहिमा पहुंचा और पिस्टल निकाल कर सीधे आरती को टारगेट करके गोलियां चलाने लगा। उसने दो गोलियां चलाईं, जिसमें से एक तो साइड में लगी, जबकि दूसरी गोली सीधे आरती के सीने में लगी। वहीं एक गोली बेटी को बचाने आई मां ललिता के माथे से रगड़ती हुई निकल गई। इसके बाद आरोपी मौके से भाग निकला।
घर में घुसकर हत्या की वारदात के बाद भैरूंदा थाने के साथ ही रेहटी थाने की पुलिस ने भी इलाके की घेराबंदी कर ली है। पुलिस की तीन टीमें बनाई गई हैं, जो घटनास्थल के साथ ही आरोपी के मूल निवास रेहटी में भी सर्चिंग में जुटी हैं।
प्रथम दृष्टया एकतरफा प्रेम का मामला है, जिसमें चचेरे भाई ने ही गोली मारी है। इसमें 18 साल की लड़की की सीने में गोली लगने से मौत हो गई है। पुलिस की तीन टीमें आरोपी की सर्चिंग में जुटी हैं। -दीपक कपूर, एसडीओपी, भैरूंदा