भोपाल में बाइक पर आमने-सामने बैठकर राइड करते दिखे कपल, देखें वायरल वीडियो
राजधानी में वीआईपी रोड का बताया जा रहा वीडियो, पुलिस बोली- कार्रवाई करेंगे
Publish Date: 7 Sep 2021, 6:57 PM (IST)Reading Time: 1 Minute Read
भोपाल। राजधानी में एक लड़का और लड़की का बाइक पर आमने-सामने बैठकर राइड करने का वीडियो सामने आया है। लड़की बाइक की टंकी पर लड़के के गले से चिपक कर बैठी नजर आ रही है। लड़का बाइक को सड़क पर दौड़ा रहा है। इस घटनाक्रम का एक कार सवार ने वीडियो बनाया है। बाद में बाइक सवार तेज स्पीड के साथ आगे निकल जाता है। ये वीडियो वीआईपी रोड का सोमवार का बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि बाइक सवार की पहचान की जाएगी और उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे।
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को लेकर तमाम तरह की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि ये एक्सीडेंट को दावत दी जा रही है। कुछ ने प्रेम का प्रदर्शन लिखकर समर्थन किया है। वीडियो वायरल होकर पुलिस तक पहुंच गया है। पुलिस का कहना है कि ड्राइविंग का यह तरीका ट्रैफिक नियम का उल्लंघन है। सीसीटीवी फुटेज तलाश जा रहे हैं। बाइक के नंबर से युवक की पहचान करेंगे। पकड़े जाने के बाद कार्रवाई की जाएगी।
https://twitter.com/psamachar1/status/1435232705608781828?s=20