नई दिल्ली। देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में एक बार फिर बढ़ोत्तरी देखने को मिली है। स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी ताजा आंकड़ों के मुताबिक मंगलवार को देश में 37 हजार 875 नए केस मिले, 39 हजार 114 लोगा ठीक हुए और 369 लोगों की मौत हुई। इससे पहले सोमवार को 31 हजार 222 नए केस मिले थे। पिछले 24 घंटे में देश में 1608 एक्टिव केस कम हुए हैं। सबसे ज्यादा केस केरल से आए हैं। यहां मंगलवार को 25 हजार 772 नए केस मिले हैं।
आंकड़ों में कोरोना
- अब तक कुल संक्रमित– 3 करोड़ 30 लाख 96 हजार
- अब तक हुई मौतें– 4 लाख 41 हजार 411
- अब तक ठीक हुए– 3 करोड़ 22 लाख 64 हजार
- एक्टिव केस की संख्या – 3 लाख 91 हजार 256
वैक्सीनेशन अपडेट
स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के मुताबिक 7 सितंबर तक देशभर में 70 करोड़ 75 लाख 43 हजार कोरोना वैक्सीन के डोज दिए जा चुके हैं। मंगलवार दिन 78.47 लाख टीके लगाए गए।
India’s Cumulative #COVID19Vaccination coverage exceeds 70.75 cr.
Recovery rate currently at 97.48%
India's Active Caseload (3, 91,256)is 1.18% of Total Cases
Weekly Positivity Rate (2.49%) less than 3% for last 75 dayshttps://t.co/Bo62zG5uNR#LargestVaccinationDrive pic.twitter.com/MMdPRfyfwq
— PIB India (@PIB_India) September 8, 2021
कितने टेस्ट किए गए
आईसीएमआर के मुताबिक अबतक 53.49 करोड़ कोरोना टेस्ट किए जा चुके हैं। बीते दिन 17.53 लाख कोरोना सैंपल टेस्ट किए गए, जिसका पॉजिटिविटी रेट 3 फीसदी से कम है।
कोरोना से मृत्यु दर 1.33%
देश में कोरोना से मृत्यु दर 1.33 % है जबकि रिकवरी रेट 97.48 % है। एक्टिव केस 1.19 % हैं। कोरोना एक्टिव केस मामले में दुनिया में भारत अब 6वें स्थान पर है। कुल संक्रमितों की संख्या के मामले में भारत दूसरे स्थान पर है। जबकि अमेरिका, ब्राजील के बाद सबसे ज्यादा मौत भारत में हुई है।