ओडिशा के बालासोर में शुक्रवार शाम को बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। हावड़ा से चेन्नई की ओर चलने वाली कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन बहानागा रेलवे स्टेशन के पास मालगाड़ी से टकरा गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई। ट्रेन के कई डिब्बे मालगाड़ी पर चढ़ गए। इस हादस में कई यात्रियों के मरने की आशंका जताई जा रही है।
मालगाड़ी से टकराने के बाद स्लीपर के 3 कोच छोड़कर बाकी के डिब्बे पटरी से उतर गए। इन डिब्बों की संख्या 18 बताई जा रही है। अभी तक की जानकारी के मुताबिक, हादसे में 179 से ज्यादा लोग घायल हुए हैं। वहीं कई यात्रियों के ट्रेन के पलटे डिब्बों में फंसे होने की बात सामने आ रही है।
50 से अधिक यात्रियों को भेजा अस्पताल
फिलहाल इस रूट की सभी ट्रेनों को रोक दिया गया है। वहीं हादसे को लेकर प्रशासन ने इमरजेंसी कंट्रोल रूम का नंबर 6782262286 जारी कर दिया है। घायल यात्रियों को बहानागा के अस्पतालों में भर्ती करवाया गया है। बालासिनोर और आसपास के अन्य जिलों से भी मेडिकल की टीम मदद के लिए रवाना हो गई है।
मौके पर 15 एंबुलेंस भेजी गईं
एडिशनल डीएमईटी ने बताया- हमने 15 एंबुलेंस को घटनास्थल पर भेज दिया है। घायलों को सोरो सीएचसी में शिफ्ट करना शुरू कर दिया गया है। कुछ को बेहतर इलाज के लिए रिफर भी किया जा सकता है। बालासोर मेडिकल कॉलेज में 10 यात्रियों को भर्ती कराया गया है।
एक ही पटरी आई दोनों गाड़ियां
घटना कैसे हुई इसकी भी कोई आधिकारिक जानकारी साझा नहीं की गई है। प्राथमिक सूचना के मुताबिक कोरोमंडल एक्सप्रेस का इंजन मालगाड़ी के ऊपर चढ़ गया है। बताया जा रहा है कि एक ही लाइन पर दोनों गाड़ियों के आ जाने की वजह से यह हादसा हुआ। रेलवे ट्रैक पर लगा सिग्नल खराब होने के चलते दोनों ट्रेन एक ही पटरी पर आकर टकरा गईं।
सीएम नवीन पटनायक ने दिए निर्देश
ओडिशा के सीएम नवीन पटनायक के निर्देश पर मंत्री प्रमिला मलिक और विशेष राहत आयुक्त दुर्घटना स्थल के लिए रवाना। ये दोनों मौके पर रहकर राहत एवं बचाव कार्यों में राज्य सरकार की तरफ से रेलवे को मदद करेंगे।
हेल्पलाइन नंबर जारी किए गए
- हावड़ा: 033-26382217
- खड़गपुर: 8972073925, 9332392339
- बालासोर: 8249591559, 7978418322
- कोलकाता शालीमार: 9903370746
https://twitter.com/psamachar1/status/1664646419330879489?t=KS6Mf0FLs44f-MCo6ychuQ&s=08
बालासोर कलेक्टर को घटनास्थल पर पहुंचने के निर्देश
विशेष राहत आयुक्त कार्यालय ने जानकारी दी कि हादसे वाली जगह पर रेस्क्यू ऑपरेशन के लिए टीमें मौके पर पहुंच गई हैं। वहीं बालासोर कलेक्टर को भी सभी जरूरी व्यवस्था करने के लिए मौके पर पहुंचने और राज्य स्तर से किसी भी अतिरिक्त मदद की आवश्यकता होने पर एसआरसी को भी सूचना दे दी गई है। इसके अलावा ट्रैक को खाली कराने का भी काम शुरू कर दिया गया है।
ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया
टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कोरोमंडल एक्सप्रेस ट्रेन पटरी से उतर गई। इसमें कई लोग फंसे हुए हैं, जिन्हें स्थानीय लोग बचाने की कोशिश में लगे हुए हैं। ये हादसा इतना भीषण था कि ट्रेन का इंजन मालगाड़ी पर चढ़ गया। बताया जा रहा है कि ये हादसा शुक्रवार को करीब 7 बजे हुआ।
हादसे की फोटो देखें...

[caption id="attachment_77289" align="aligncenter" width="600"]

रेस्क्यू ऑपरेशन जारी।[/caption]

[caption id="attachment_77291" align="aligncenter" width="600"]

ट्रेन की बोगियां बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हुई।[/caption]
https://twitter.com/ANI/status/1664643859056406531?s=20
अन्य राष्ट्रीय खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…