ग्वालियरताजा खबरमध्य प्रदेश

मुरैना में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, मजदूरी करने जा रहे थे दोनों, परिजनों ने किया थाने का घेराव

मुरैना। जिले में रविवार को एक कंटेनर ने बाइक को टक्कर मार दी, इस हादसे में पिता और बेटे की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद आक्रोशित परिजनों ने थाने का घेराव कर हंगामा किया। प्रशासन द्वारा दी गई तात्कालिक सहायता के बाद मामला शांत कराया गया।

नेशनल हाईवे-44 पर हुआ हादसा

पुलिस अधिकारियों के अनुसार, यह हादसा बानमोर थाना क्षेत्र के अंतर्गत नेशनल हाईवे-44 पर हुआ। मृतक पिता-पुत्र मजदूरी के लिए ग्वालियर की ओर जा रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार कंटेनर ने उनकी बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि दोनों की मौके पर ही मौत हो गई।

हादसे के बाद ट्रक चालक फरार

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, हादसे के बाद ट्रक चालक वाहन मौके पर छोड़कर फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को संभाला और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा।

परिजनों का हंगामा, थाने का घेराव

दुर्घटना की खबर मिलते ही मृतकों के परिजन और गांव वाले बानमोर थाने पहुंच गए और करीब डेढ़ घंटे तक घेराव और विरोध प्रदर्शन किया। स्थिति तनावपूर्ण हो गई थी, लेकिन पुलिस अधिकारियों ने समझाइश देकर लोगों को शांत किया। घटना के बाद जिला प्रशासन और रेडक्रॉस की ओर से मृतकों के परिजनों को 10-10 हजार रुपए की तात्कालिक सहायता राशि प्रदान की गई। इसके बाद स्थिति पर नियंत्रण पाया जा सका।

पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू की

पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। फरार ट्रक चालक की तलाश जारी है। स्थानीय लोगों ने हाईवे पर स्पीड कंट्रोल और ट्रैफिक प्रबंधन की मांग भी की है।

ये भी पढ़ें- उज्जैन के पास चलती ट्रेन में लगी आग, जनरेटर कोच में धुआं उठते ही मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने की मदद

संबंधित खबरें...

Back to top button