Manisha Dhanwani
5 Nov 2025
आलीराजपुर। बस स्टैंड क्षेत्र में शनिवार रात एक गंभीर हादसे में जोबट के कांग्रेस विधायक महेश पटेल के बेटे पुष्पराज पटेल ने कथित रूप से बिना नंबर की तेज रफ्तार SUV से दो कॉन्स्टेबलों को टक्कर मार दी। घटना के समय दोनों कॉन्स्टेबल रात्रि गश्त पर थे और बस स्टैंड पर एक अधिकारी से बातचीत कर रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ, जिसमें एक कॉन्स्टेबल गंभीर रूप से घायल हो गया।
पुलिस रिपोर्ट के अनुसार, कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया और राकेश अनारे बस स्टैंड पर अधिकारी से चर्चा कर रहे थे। तभी एक तेज रफ्तार SUV उनकी ओर बढ़ी। कॉन्स्टेबल अनारे ने चालक को रोकने का प्रयास किया, लेकिन आरोपी ने वाहन को उन्हीं की ओर मोड़ दिया। अपनी ओर गाड़ी आते देख दोनों कॉन्स्टेबल कूदकर जान बचाने की कोशिश करने लगे, पर SUV ने अनारे को टक्कर मार दी और आगे जाकर बिजली के खंभे से जा भिड़ी।
हादसे में कॉन्स्टेबल राकेश गुजरिया को कमर, पैर के पंजे और चेहरे पर चोटें आई हैं। कार की टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस स्टैंड की गोल रेलिंग, दीवार और CCTV कैमरे का खंभा टूटकर गिर गया। चश्मदीदों के अनुसार, वाहन की रफ्तार बेहद अधिक थी और नियंत्रण पूरी तरह से खो चुका था।
कॉन्स्टेबल गुजरिया ने बताया कि SUV कांग्रेस विधायक सेना महेश पटेल का बेटा पुष्पराज पटेल चला रहा था, जो आलीराजपुर जिले के पटेल फलिया बोरखड़ का निवासी है। हादसे के बाद पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया।
पुलिस ने पुष्पराज पटेल के खिलाफ भारतीय न्याय संहिता (BNS) की धारा 109 और सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने के तहत केस दर्ज कर लिया है। साथ ही, कार की नंबर प्लेट न होने के कारण मामला और भी संदेहास्पद बन गया है।
इस पूरे मामले पर विधायक सेना महेश पटेल ने बयान जारी करते हुए कहा कि हमारी पुलिस से कोई दुश्मनी नहीं है। पुष्पराज अपने दोस्तों को छोड़ने जा रहा था, रास्ते में गाड़ी का टर्न नहीं हो पाया और बैरिकेड से टकरा गई। पुलिसवाले को कोई बड़ी चोट नहीं आई है। कांग्रेसियों पर तो वैसे भी झूठे केस लगाए जाते रहे हैं।