कांग्रेस विधायक ने बिजली विभाग के दफ्तर में झांझ-मंजीरे बजाए, अफसर नहीं मिले तो दीवारों पर नारे लिखवा दिए
विधायक ने दीवार पर लिखवा दिया- मामा थारा राज में, मच्छर खागिया रात में
Publish Date: 31 Aug 2021, 1:24 PM (IST)Reading Time: 2 Minute Read
राजगढ़। मध्य प्रदेश में लगातार अघोषित बिजली कटौती और बढ़े हुए बिजली बिल को लेकर कांग्रेस ने मंगलवार को अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस विधायक बापू सिंह तंवर झांझ-मंजीरे बजाते हुए बिजली विभाग के दफ्तर पहुंचे। मौके पर कोई नहीं मिला तो विधायक ने बाहर निकलकर गेट पर ताला लगा दिया और अधीक्षण यंत्री संर्पूणानंद शुक्ला को फोन कर नाराजगी जताई। दफ्तर की दीवारों पर नारे लिखवा दिए। विधायक का कहना था कि शुक्ला को पता था कि हम आ रहे हैं, फिर भी दफ्तर छोड़कर भाग गए।
विधायक तंवर के साथ सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता थे। वे यहां बिजली की समस्या बताने आए थे। विधायक के हाथ में झांझ-मंजीरा था, जिसे वे बजाते हुए समस्याएं गिना रहे थे। दफ्तर में कोई नहीं मिला तो गेट पर ताला लगाकर नारेबाजी की। उन्होंने दीवार पर शिवराज सरकार के खिलाफ नारे भी लिखवा दिए। कार्यालय की दीवारों पर लिखा- ‘मामा थारा राज में, मच्छर खागिया रात में। ’विधायक यहां धरने पर भी बैठ गए। और अफसरों को बुलाने की मांग करने लगे।
आपको जवाब देना होगा, जनता सवाल पूछने आई है: विधायक
विधायक का कहना था कि क्षेत्र के किसानों को बढ़ा हुआ बिजली बिल दिया जा रहा है। ऊपर से अघोषित बिजली कटौती ने परेशानी और बढ़ा दी है। एक दिन पहले इसकी जानकारी अधीक्षण यंत्री को दी थी। विधायक ने फोन पर अधीक्षण यंत्री से कहा कि जनसुनवाई का दिन है। जनता आपसे सवाल-जवाब करने आई थी। आपको जवाब देना पड़ेगा। आप भाग नहीं सकते। विधानसभा में जवाब देना होगा। आपके दफ्तर में एक बाबू-चपरासी तक नहीं है।