भोपालमध्य प्रदेश

MP में स्कूल खोलने पर CM शिवराज का बयान, कहा- विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर निर्णय लेंगे

मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कोरोना को लेकर समीक्षा बैठक की। इस दौरान सीएम ने कहा कि स्कूल खोलने के संबंध में विशेषज्ञों से विचार-विमर्श कर निर्णय लेंगे। बता दें कि बैठक में चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग, अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य मोहम्मद सुलेमान मौजूद रहे।

31 जनवरी तक स्कूल बंद

सीएम शिवराज ने कोरोना की समीक्षा बैठक के दौरान कहा कि अभी प्रदेश में 31 जनवरी तक स्कूल बंद हैं। उन्होंने कहा कि दूसरे राज्यों के स्कूल खोलने के फैसलों पर भी नजर रखे हुए हैं। इसके साथ ही सीएम ने अधिकारियों को कोरोना की स्थिति के संबंध में आवश्यक निर्देश भी दिए हैं।

एक्टिव केस में घट रहे हैं

बैठक में सीएम ने कहा कि कोरोना के एक्टिव केस तीन दिन से लगातार घट रहे हैं। प्रदेश के बड़े शहरों इंदौर, भोपाल, जबलपुर, ग्वालियर में कोरोना के केस कम होने लगे हैं। वहीं अस्पतालों में बहुत ही कम संख्या में कोरोना के मरीज भर्ती हैं।

फरवरी में संक्रमण कम होने की संभावना

अपर मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) मोहम्मद सुलेमान ने बैठक में बताया कि प्रदेशभर में 72 लोग ऑक्सीजन बेड पर हैं और 150 ICU में हैं। वर्तमान में भोपाल की पॉजिटिविटी दर इंदौर से ज्यादा है। वहीं सीहोर समेत अन्य जिलों में अचानक पॉजिटिविटी रेट बढ़ गई है। उन्होंने कहा कि आगामी 15 फरवरी तक कोरोना के प्रकरणों में कमी आने की संभावना है।

मध्यप्रदेश की अन्य खबर पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें

संबंधित खबरें...

Back to top button