
भोपाल। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाने के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी। शनिवार को उन्होंने कहा कि राजनीति में व्यक्तिगत महत्वाकांक्षा नहीं होनी चाहिए। पार्टी मुझे दरी बिछाने का काम देगी तो राष्ट्र हित में यह भी करूंगा।
…मुझे कहीं नहीं जाना : सीएम
दरअसल, संसदीय बोर्ड से हटाए जाने के बाद पहली बार इस संबंध में सीएम शिवराज बोले। भोपाल में एक मीडिया हाउस के कार्यक्रम के दौरान भाजपा संसदीय बोर्ड से हटाने के सवाल पर कहा कि पार्टी मुझे कल दरी बिछाने का काम दिया जाएगा, तो शिवराज सिंह चौहान दरी बिछाने को भी राष्ट्रीय पुनर्निर्माण का काम मानकर करेगा। दिल्ली जाओगे कि वहां जाओगे। मुझे कहीं नहीं जाना। पार्टी कहेगी कि जैत में रहो, तो जैत में रहूंगा। पार्टी कहेगी भोपाल में रहो, तो भोपाल में रहूंगा। अहम नहीं है कि मैं ही योग्य हूं।
पार्टी ही तय करती है सभी के काम: सीएम
सीएम शिवराज ने कहा आप पार्टी के कार्यकर्ता हो तो पार्टी ही तय करती है किसे क्या काम करना है। जो भूमिका पार्टी तय करती है उसे करना हमारा काम है। हटाना और रखना ये संगठन की एक सामान्य प्रक्रिया है। नई टीम में पूरा देश शामिल है। योग्य लोगों को मौका मिला है। सीएम शिवराज ने बिहार के सीएम नीतीश कुमार पर कहा भाजपा ने छोटी पार्टी होने के बावजूद नीतीश जी को सम्मान दिया था। जिस ढंग से उन्होंने भ्रष्टाचारियों के साथ मिलकर सरकार बनाई है। वह अवसरवादिता का निकृष्ट उदाहरण है।
कल्पना नहीं की थी कि विधायक भी बनूंगा : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि हम भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता बड़े लक्ष्य को सामने रखकर सालों से काम कर रहे हैं। जब काम शुरू किया था तो मुझे नहीं पता था कि मैं कभी विधायक भी बनूंगा। 17 साल की उम्र में आपातकाल का विरोध करने पर जेल भेज दिया गया था। 1974 में जेपी मूवमेंट से जुड़ा। फिर विद्यार्थी परिषद का कार्यकर्ता रहा। कभी कल्पना नहीं की थी, विधायक, सांसद, मंत्री बनूंगा। साथ ही मुख्यमंत्री का तो कभी सोच ही नहीं सकता था।
टाइगर स्टेट के बाद अब लेपर्ड स्टेट बनेगा मप्र : सीएम
सीएम शिवराज ने कहा कि आने वाले वर्ष में बड़ी संख्या में नौकरियां और स्वरोजगार के अवसर युवाओं को मिलेंगे। एक वर्ष में एक लाख सरकारी नौकरियों में लगेंगे नौजवान। सीएम ने कहा कि मध्य प्रदेश टाइगर स्टेट के बाद अब लेपर्ड स्टेट भी बनेगा। उज्जैन में महाकाल महाराज के दर्शन के लिए स्टेशन से मंदिर तक केबल कार प्रारंभ करने पर विचार चल रहा है। शिक्षा, स्वास्थ्य, सुशासन, कृषि, रोजगार, औद्योगिक विकास और कौशल विकास के लिए अधिक से अधिक प्रयास किए जा रहे हैं।
कांग्रेस ने कसा तंज
कांग्रेस प्रवक्ता नरेन्द्र सलुजा ने सीएम शिवराज सिंह चौहान के बयान को लेकर तंज कसा है, उन्होंने ट्वीट कर लिखा कि निकाय चुनाव और पंचायत चुनाव में हार के बाद भविष्य की तैयारियां कर रहे हैं।
ये भी पढ़ें: BJP में बड़ा फेरबदल : CM शिवराज और नितिन गडकरी संसदीय बोर्ड से हटाए गए
सीएम की जगह जटिया को किया शामिल
बता दें कि बीजेपी ने 17 अगस्त को अपने संसदीय बोर्ड का पुनर्गठन किया था। जिसमें कुछ नए चेहरों को जगह दी गई है, जबकि मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान और केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी को बाहर किया गया था। सीएम शिवराज पिछले 9 साल से संसदीय बोर्ड के सदस्य रहे। अब मध्य प्रदेश से दलित नेता सत्यनारायण जटिया को जगह मिली है। संघ के करीबी माने जाने वाले जटिया उज्जैन से 7 बार सांसद रहे। बीजेपी ने एक बार उन्हें राज्यसभा भी भेजा।
ये भी पढ़ें: गृह मंत्री नरोत्तम मिश्रा बोले- भारत माता के सच्चे उपासक भोपाल पधार रहे हैं; कांग्रेस का सूरज अब अस्ताचल की ओर