ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM शिवराज ने की खाद वितरण की समीक्षा, कहा- अगले दो-तीन दिन में बारिश होने के बाद बढ़ेगी मांग, प्रदेश में न हो खाद का संकट

भोपाल। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मंगलवार को राजधानी भोपाल स्थित मंत्रालय में खरीफ उर्वरक व्यवस्था और रबी बोवनी की स्थिति की समीक्षा की। इस दौरान उन्होंने अधिकारियों को कई अहम निर्देश दिए हैं। सीएम ने मतदान के बाद पहली सरकारी बैठक में अफसरों से कहा है कि प्रदेश में रबी सीजन में खाद की दिक्कत किसानों को होती है। यूरिया-डीएपी की आपूर्ति का ध्यान रखें। प्रदेश में खाद का संकट नहीं होना चाहिए।

पानी के बाद खाद की जरूरत होती है : सीएम

जानकारी के अनुसार, सीएम शिवराज ने कहा कि मौसम विभाग द्वारा बताया गया है कि अगले दो-तीन दिन में प्रदेश में बारिश की संभावना है। इसके बाद खाद की मांग बढ़ेगी, क्योंकि पानी के बाद तुरंत ही किसानों को खाद की जरूरत होती है। अत: सभी केंद्रों पर उर्वरक की पर्याप्त उपलब्धता और उचित वितरण व्यवस्था सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा कि आंतरिक वितरण पर निगरानी की व्यवस्था सजग और सुचारू रूप से जारी रहे। शार्टेज व ब्लैक मार्केटिंग की स्थिति में कार्यवाही करें। देखें वीडियो..

उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक

बैठक में जानकारी दी गई की अब तक रबी फसल की 81 लाख 71 हजार हेक्टर क्षेत्र में बोवनी हो चुकी है, जो गत वर्ष से 5.33 प्रतिशत अधिक है। सीएम शिवराज ने यूरिया समेत अन्य उर्वरक की संभागवार उपलब्धता, विक्रय तथा शेष स्टॉक की स्थिति की जानकारी प्राप्त की। बैठक में बताया गया कि उर्वरकों का पर्याप्त स्टॉक है।

किसानों के लिए टोकन व्यवस्था

विपणन संघ के 422 विक्रय केंद्र संचालित हैं, विपणन सहकारी समितियां के 154 विक्रय केंद्रों से नगद उर्वरक विक्रय आरंभ किया गया है। विपणन सहकारी समितियों द्वारा अतिरिक्त 92 विक्रय केंद्र आरंभ किए गए हैं और किसानों को लाइन से बचने के लिए टोकन व्यवस्था की जा रही है।

मध्य प्रदेश की अन्य खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें…

संबंधित खबरें...

Back to top button