
भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव सोमवार शाम को अचानक हमीदिया अस्पताल पहुंचे और निरीक्षण किया। सीएम सबसे पहले ब्लॉक-2 बिल्डिंग में स्त्री और प्रसूति रोग विभाग में पहुंचे। अस्पताल की व्यवस्थाओं का जायजा लिया और मरीजों का हाल चाल जाना। उन्होंने शिशु रोग विभाग में भी जाकर व्यवस्थाएं देखीं।
सीएम ने पूछा- अस्पताल में क्या सुविधाएं बढ़ाई जा सकती ?
सीएम ने पहले, दूसरे, तीसरे और चौथे फ्लोर पर जाकर कई वार्ड में मरीजों के साथ उनके परिजनों से बातचीत की। अस्पताल प्रबंधन से इस बात पर भी चर्चा की कि अस्पताल में क्या सुविधाएं बढ़ाई जा सकती हैं। इस दौरान उन्होंने कहा कि हमीदिया परिसर में एक और बिल्डिंग बनेगी। जो भी नई डिमांड है, सब पूरी होगी।
https://x.com/psamachar1/status/1815377017459593690
यह प्रदेश का सबसे बड़ा अस्पताल है : सीएम
निरीक्षण के बाद मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, हमीदिया प्रदेश का सबसे बड़ा शासकीय अस्पताल है। मैं उम्मीद कर रहा हूं कि जिस प्रकार का हमारा अस्पताल का प्रबंधन चल रहा है, उसमें मरीजों को किसी प्रकार की परेशानी न हो। हमारी सरकार स्वास्थ्य को लेकर काफी गंभीर है। समय-समय पर निरीक्षण करने से विश्वास बनता है। इस हॉस्पिटल में 2250 बेट तक की क्षमता है। 1800 तक बेड तैयार हैं।
अस्पताल में नए कार्य किए जा रहे : सीएम
सीएम ने मीडिया को बताया कि बारिश के दौरान हमीदिया अस्पताल में आने वाले मरीजों को इलाज की सभी सुविधाएं उपलब्ध हों और किसी भी तरह की कठिनाई का सामना न करना पड़े, इसके लिए पर्याप्त व्यवस्थाएं की गई हैं। प्रदेश के सबसे बड़े अस्पताल में कुछ नए कार्य भी किए जा रहे हैं, जिनमें रीजनल इंस्टीट्यूट ऑफ रेस्पिरेटरी, सेंटर ऑफ एक्सीलेंस ऑर्थोपेडिक्स, कैंसर उपचार के लिए नई मशीनें, बोन मैरो सेंटर, पीजी छात्रों के लिए नया छात्रावास ब्लॉक, एमआरआई, सीटी स्कैन मशीन, हाईराइज बिल्डिंग के लिए एकीकृत ओपीडी ब्लॉक, नया यूजी छात्रावास का निर्माण शामिल हैं।
ये भी पढ़ें- Ujjain News : बाबा महाकाल की पहली सवारी निकली, मनमहेश रूप में दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालु