
खंडवा। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव गुरुवार को खंडवा जिले के हरसूद में आयोजित तेंदूपत्ता समिति, वन समिति और जनजातीय सम्मेलन में पहुंचे और जनजातीय समाज के सशक्तिकरण के लिए कई बड़ी घोषणाएं कीं। इस दौरान उन्होंने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जिक्र करते हुए देश की सख्त सुरक्षा नीति का समर्थन किया और कहा कि ये मोदी जी का जमाना है, अगर दुश्मन छेड़ेंगे तो हम छोड़ेंगे नहीं।
प्रधानमंत्री की नीति पर भरोसा
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश की सेना और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत अब रक्षात्मक नहीं, बल्कि निर्णायक रुख अपना चुका है। उन्होंने कहा कि दुश्मनों के हाथ-पैर कांप रहे हैं, समझ नहीं आ रहा उन्हें क्या होगा। देश की सेना उन्हें करारा जवाब देगी।
100 बेड के अस्पताल का शुभारंभ
इस जनजातीय सम्मेलन के मंच से मुख्यमंत्री ने हरसूद में 100 बिस्तरों वाले नए सिविल अस्पताल का उद्घाटन किया। इसका नाम संत परंपरा से जुड़े श्री संत बुखारदास बाबा के नाम पर रखने की घोषणा भी की। इससे इलाके के लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं मिलेंगी।
आदिवासी बुजुर्गों को सम्मान
मुख्यमंत्री ने तेंदूपत्ता संग्राहकों को पीने के पानी के लिए छागल (पानी रखने का बर्तन) वितरित किया। इसके अलावा आदिवासी बुजुर्गों को मल्टीपरपज स्मार्ट छड़ी दी गई, जिसमें सायरन, टॉर्च, एफएम रेडियो और फोल्डिंग सुविधा शामिल है। इस छड़ी का वितरण प्रदेश के वन मंत्री विजय शाह ने अपने निजी खर्चे पर कराया।
हरसूद में दो बर्तन बैंक की शुरुआत
गरीब वर्ग की मदद के लिए मुख्यमंत्री ने दो बर्तन बैंक का उद्घाटन किया। इन बैंकों से ग्रामीण सिर्फ 5 रुपए शुल्क में शादी-विवाह जैसे कार्यक्रमों के लिए बर्तन किराए पर ले सकेंगे। इससे गरीब वर्ग को आयोजनों में आर्थिक राहत मिलेगी।
30 हजार से अधिक लोग हुए शामिल
कार्यक्रम में खंडवा, बैतूल, हरदा और बुरहानपुर जिलों की वन समितियों के प्रतिनिधि उपस्थित रहे। आयोजन स्थल पर 30,000 से अधिक लोगों के बैठने की भव्य व्यवस्था की गई थी, जिससे जनसमर्थन और जनजातीय समुदाय की एकता का प्रदर्शन भी हुआ।
ये भी पढ़ें- शिवपुरी में निर्माणाधीन मॉल की तीसरी मंजिल की छत गिरी, चार मजदूर घायल, पाइप स्लिप होने से हुआ हादसा