ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

CM डॉ. मोहन यादव ने कहा- PAK के खाने के ठिकाने नहीं और चले युद्ध करने… आतंकी मसूद के पूरे खानदान को मिट्टी में मिलाया; कर्नल सोफिया कुरैशी को बताया देश की शान

भोपाल में ‘जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025’ का भव्य शुभारंभ, CM ने भारतीय सेना की कार्रवाई और एयर डिफेंस सिस्टम की तारीफ की

भोपाल। मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में शुक्रवार को ‘जनजातीय शिल्पग्राम महोत्सव 2025’ का भव्य आगाज हुआ। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने रवींद्र भवन परिसर में आयोजित इस महोत्सव का विधिवत उद्घाटन किया। इस अवसर पर सीएम ने जनजातीय समाज की कला, संस्कृति और हस्तशिल्प को देश की “जीवंत धरोहर” बताते हुए इनके संरक्षण और संवर्धन की जरूरत पर बल दिया।

इस दौरान हालिया भारत-पाकिस्तान तनाव के मद्देनजर सीएम डॉ. यादव ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की हर हिमाकत का माकूल जवाब दिया जा रहा है और हमारे एयर डिफेंस सिस्टम ने दुश्मन के हमलों को दीवाली के खिलौनों की तरह हवा में ही उड़ा दिया।

जनजातीय संस्कृति को बढ़ावा देने का मंच

सीएम डॉ. मोहन यादव ने कहा कि यह महोत्सव आदिवासी समाज की गौरवशाली परंपराओं और समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच प्रदान करता है। उन्होंने कहा, जनजातीय समाज हमारी संस्कृति की आत्मा हैं। इनकी कलाएं, हस्तशिल्प और जीवनशैली हमें प्रकृति और परंपरा से जोड़ती हैं। इस दौरान मुख्यमंत्री ने जनजातीय कलाकारों के स्टॉल्स का अवलोकन किया और उनके कार्य की सराहना भी की।

पाकिस्तान पर बरसे मुख्यमंत्री – कहा, ‘दुश्मन ढीठ है, लेकिन हर बार हार रहा है’

सीएम डॉ. मोहन यादव ने भारत की सेना और केंद्र सरकार की रणनीति की तारीफ करते हुए कहा- हमारे सामने चुनौतियां बहुत हैं, लेकिन जब भी दुश्मन ने हमला किया, हमने उसका जवाब आधुनिक तरीकों से दिया। दुश्मन हर बार हार रहा है और आगे भी यही हाल रहेगा। उन्होंने व्यंग्य करते हुए कहा कि पाकिस्तान के पास खाने के लाले पड़े हैं और वह युद्ध करने चला है। नकली मिसाइल बनाकर लाया, जो खुद ही उल्टी लौट गई।

भारत को जो छेड़ेगा, उसे 7 जन्म तक नहीं छोड़ेंगे

सीएम डॉ. यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नेतृत्व क्षमता की सराहना करते हुए कहा- आजादी के बाद पहली बार ऐसा हुआ है कि पूरा देश दुश्मन के खिलाफ एकजुट है। भारत को कोई छेड़ेगा तो पीएम मोदी उसे सात जन्म तक नहीं छोड़ेंगे। उन्होंने आतंकी मसूद अजहर के खिलाफ कार्रवाई का जिक्र करते हुए कहा- हमारी सरकार ने मसूद के पूरे खानदान को मिट्टी में मिला दिया।

सीएम – कहा, ‘बेटियां कम नहीं होतीं’

‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद चर्चा में आईं भारतीय सेना की अफसर कर्नल सोफिया कुरैशी की मुख्यमंत्री ने खुलकर तारीफ की। उन्होंने कहा- सोफिया ने सिर्फ मध्य प्रदेश का ही नहीं, पूरे देश का मान बढ़ाया है। उनकी तीन पीढ़ियां सेना में रही हैं। बेटियां कम पड़ती हैं क्या? उन्होंने कहा कि क्या हिंदू, क्या मुसलमान – सब धर्मों ने मिलकर एकता का संदेश दिया है। कश्मीर से कन्याकुमारी तक देश एक है।

कर्नल सोफिया कुरैशी का MP कनेक्शन

कर्नल सोफिया कुरैशी का जन्म 1976 में पुणे में हुआ था। उनके पिता फौज में थे और परिवार बाद में मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले के नौगांव में आकर बस गया। सोफिया ने जीटीसी स्कूल, नौगांव से अपनी शुरुआती शिक्षा ली और यहीं पली-बढ़ीं। सेना में रहते हुए उनके पिता का अक्सर स्थानांतरण होता रहा, लेकिन सोफिया ने कभी हार नहीं मानी। ऑपरेशन सिंदूर में उनकी रणनीतिक दक्षता और साहसिक नेतृत्व की देशभर में सराहना हो रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button