ताजा खबरभोपालमध्य प्रदेश

यूके और जर्मनी की यात्रा से लौटै CM डॉ. मोहन यादव, कहा- 78 हजार करोड़ के निवेश प्रस्ताव मिले

भोपाल। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने शनिवार को 6 दिवसीय यूके और जर्मनी यात्रा से लौटने के बाद भोपाल में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बड़े निवेश प्रस्तावों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि दोनों देशों से 78,000 करोड़ रुपए के निवेश प्रस्ताव मिले हैं, जिनमें जर्मनी की ओर से 18,000 करोड़ और यूके की ओर से 60,000 करोड़ के प्रस्ताव शामिल हैं। इसे मध्य प्रदेश के विकास की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।

यूके से बड़े निवेश प्रस्ताव

सीएम ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में बताया कि लंदन में माइनिंग, हेल्थ, ऑटोमोबाइल और इलेक्ट्रिक व्हीकल सेक्टर में बड़े निवेश प्रस्ताव मिले। हेल्थ और फार्मास्यूटिकल सेक्टर में भी खास दिलचस्पी दिखाई गई।

जर्मनी के साथ सहयोग

जर्मनी में स्वास्थ्य और फार्मास्यूटिकल क्षेत्र में निवेश पर फोकस रहा। एक प्रमुख फार्मास्यूटिकल कंपनी ने 3,000 करोड़ रुपए के निवेश का प्रस्ताव दिया है, जिसकी जमीन आवंटन की मंजूरी यात्रा के दौरान ही दे दी गई।

भोपाल के अचारपुरा में जर्मन कंपनी 100 करोड़ रुपए का निवेश करेगी। जर्मनी के औद्योगिक घराने माइनिंग क्षेत्र में बड़े निवेश की योजना बना रहे हैं।

रीजनल कॉन्क्लेव और ग्लोबल इन्वेस्टर समिट

सीएम ने बताया कि 7 दिसंबर को नर्मदापुरम में अगली रीजनल कॉन्क्लेव का आयोजन होगा। अगले महीने शहडोल में ऐसा ही आयोजन होगा और फरवरी में भोपाल में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का आयोजन होगा। उन्होंने कहा कि हम संभाग स्तर पर रीजनल कॉन्क्लेव और राजधानी में ग्लोबल इन्वेस्टर समिट के जरिए प्रदेश को निवेशकों के लिए हर तरह से तैयार कर रहे हैं।

भोपाल में होगी ग्लोबल इन्वेस्टर समिट

मुख्यमंत्री ने कहा कि भोपाल को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर प्रमुखता दिलाने के लिए ग्लोबल इन्वेस्टर समिट जैसे आयोजन किए जा रहे हैं। यह आयोजन प्रदेश की राजधानी के महत्व को और बढ़ाएगा और निवेशकों को प्रदेश में निवेश के लिए प्रेरित करेगा।

अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर

मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों की प्रशंसा करते हुए कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था तेजी से आगे बढ़ रही है। हमने इंग्लैंड को पीछे छोड़ दिया और अब अर्थव्यवस्था में पांचवें स्थान पर हैं। अगला लक्ष्य जर्मनी को पीछे छोड़ना है।”

ये भी पढ़ें- CM डॉ. मोहन यादव विदेश यात्रा से लौटे स्वदेश, दिल्ली में हुआ भव्य स्वागत, MP में निवेश लाने के लिए लंदन और जर्मनी गए थे सीएम

संबंधित खबरें...

Back to top button