
भोपाल। गुरुपूर्णिमा के अवसर पर मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल स्थित कमला नेहरू सांदीपनि कन्या स्कूल में बुधवार को एक ऐतिहासिक और प्रेरणादायक कार्यक्रम आयोजित हुआ। कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने न केवल 36 करोड़ रुपए की लागत से तैयार नए स्कूल भवन का लोकार्पण किया, बल्कि नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना के तहत विद्यार्थियों को साइकिल भी बांटीं।
मुख्यमंत्री ने भावुक अंदाज में कहा कि हम वो बच्चे हैं जो बोरी लेकर स्कूल आते थे, उसी पर बैठते थे और बारिश में सिर ढंककर घर जाते थे। अब वह समय आ गया है कि सरकारी स्कूलों में भी बस सर्विस शुरू होगी।
सीएम राइज नहीं, अब ‘सांदीपनि विद्यालय’
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर घोषणा की कि इस विद्यालय को अब ‘सीएम राइज स्कूल’ की बजाय ‘सांदीपनि विद्यालय’ के नाम से जाना जाएगा। उन्होंने कहा कि नाम केवल पहचान नहीं, बल्कि परंपरा, आचरण और विचारधारा का प्रतीक होता है। शिक्षा मंत्री उदय प्रताप सिंह ने कहा कि सांदीपनि विद्यालय की कल्पना मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने की। मुझे लगता है कि जब लोग बच्चों से पूछते हैं कि आप कहां जा रहे हैं तो उन्हें सांदीपनि स्कूल बताते हुए स्वयं को तो गौरव की अनुभूति होगी।
आधुनिक शिक्षा का केंद्र
कमला नेहरू सांदीपनि कन्या स्कूल का नया भवन 36 करोड़ रुपए की लागत से बना है और इसमें विद्यार्थियों के लिए अत्याधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं:
- स्मार्ट डिजिटल क्लासरूम
- सर्व-सुविधायुक्त विज्ञान व कंप्यूटर लैब
- विशाल पुस्तकालय और मॉडर्न ऑडिटोरियम
- करियर काउंसलिंग और नि:शुल्क कोचिंग
- इनडोर-आउटडोर खेल परिसर
- 10 किलोमीटर के दायरे से छात्राओं के लिए नि:शुल्क परिवहन सुविधा
4.30 लाख विद्यार्थियों को मिलेंगी नि:शुल्क साइकिलें
मुख्यमंत्री डॉ. यादव ने प्रदेशव्यापी नि:शुल्क साइकिल वितरण योजना का शुभारंभ किया। वर्ष 2025-26 में इस योजना के तहत राज्यभर के करीब 4 लाख 30 हजार पात्र विद्यार्थियों को नि:शुल्क साइकिलें वितरित की जाएंगी। इस महत्वाकांक्षी योजना पर 195 करोड़ रुपए व्यय हो रहे हैं। साइकिल मिलने पर दूरदराज से आने वाले विद्यार्थियों को स्कूल पहुंचने में सुविधा होगी।
रक्षाबंधन पर लाड़ली बहनों को उपहार
मुख्यमंत्री ने रक्षाबंधन पर एक और बड़ी घोषणा करते हुए कहा कि लाड़ली बहनों को इस बार 250 रुपए अतिरिक्त, यानी कुल 1500 रुपए दिए जाएंगे। यह योजना महिलाओं के आत्मबल और आर्थिक सशक्तिकरण का हिस्सा है।
ये भी पढ़ें- गुरुपूर्णिमा पर MP के प्रमुख आश्रमों में उमड़ा जनसैलाब, बागेश्वर धाम, कुबेरेश्वर धाम, दादाजी धाम में पहुंचे श्रद्धालु