Aakash Waghmare
8 Oct 2025
Mithilesh Yadav
8 Oct 2025
vikrant gupta
8 Oct 2025
भोपाल। मध्यप्रदेश के धार जिले के ऐतिहासिक मांडू में सोमवार से कांग्रेस विधायकों का दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर शुरू हो रहा है। 21 और 22 जुलाई को चलने वाले इस ‘नव संकल्प शिविर’ में कांग्रेस के सभी विधायक भाग लेंगे। शिविर में नेतृत्व, रणनीति, संविधान, मीडिया मैनेजमेंट और डिजिटल इमेज बिल्डिंग जैसे अहम मुद्दों पर करीब 10 सत्र आयोजित किए जाएंगे। राहुल गांधी संसद सत्र की व्यस्तता के चलते शिविर में शारीरिक रूप से शामिल नहीं होंगे, लेकिन वे वर्चुअली जुड़ सकते हैं।
शिविर का शुभारंभ सोमवार सुबह राष्ट्रगान और ध्वजारोहण के साथ होगा। इसके बाद प्रदेश प्रभारी हरीश चौधरी और वरिष्ठ नेता शिविर का परिचय देंगे। मोटिवेशनल स्पीकर सोनू शर्मा जनप्रतिनिधियों की भूमिका और संगठनात्मक अनुशासन पर संवाद करेंगे। राज्यसभा सांसद और सीनियर एडवोकेट विवेक तन्खा फर्जी मुकदमों और जांच एजेंसियों के दुरुपयोग से निपटने के संवैधानिक उपाय बताएंगे।
पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ वर्चुअली ‘प्रदेश की आर्थिक नीति और विकास’ पर विचार साझा करेंगे। इसके बाद पवन खेड़ा मीडिया मैनेजमेंट और नैरेटिव बिल्डिंग की तकनीक सिखाएंगे। विधानसभा के पूर्व प्रमुख सचिव भगवानदेव इसराणी सत्ता पक्ष पर प्रहार की संसदीय रणनीति बताएंगे।
पहले दिन के अंत में 2028 विधानसभा चुनावों की रणनीति पर समूह चर्चा होगी, जिसमें राहुल गांधी वर्चुअल माध्यम से जुड़ सकते हैं।
22 जुलाई को अजय माकन कांग्रेस की वैचारिक दिशा और संविधानवाद पर सत्र लेंगे। इसके बाद कांग्रेस की ऐतिहासिक यात्रा पर केंद्रित वीडियो दिखाया जाएगा। सुप्रिया श्रीनेत सोशल मीडिया की रणनीति और डिजिटल इमेज बिल्डिंग पर ट्रेनिंग देंगी।
अंत में एक ओपन सेशन में विधायक अपनी जमीनी चुनौतियां साझा करेंगे। दो दिनों के प्रशिक्षण के निष्कर्षों को साझा करने के लिए शाम को प्रेस कॉन्फ्रेंस भी आयोजित की जाएगी।