जबलपुर। सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने मप्र सहित अन्य उच्च न्यायालयों के मुख्य न्यायाधीशों की नियुक्ति की सिफारिश की है। इसके साथ ही कई जजों को स्थानातंरित किए जाने की भी सिफारिश देश के प्रधान न्यायाधीश एनवी रमना की अध्यक्षता वाली कॉलेजियम ने की है। जिसमें मप्र हाईकोर्ट के सीजे मो. रफीक को हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट स्थानातंरित किया गया है तो वहीं प्रशासनिक न्यायाधीश प्रकाश श्रीवास्तव को कलकत्ता हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस नियुक्त किए जाने की सिफारिश की गई है। वहीं हिमाचल प्रदेश हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस आरवी मलिमथ मप्र हाईकोर्ट के अगले चीफ जस्टिस होंगे। कॉलेजियम ने अपनी सिफारिश सरकार को भेजी है, जिस पर आगे की कार्रवाई होने के बाद उक्त नियुक्तियां होंगी। मप्र हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस पद पर मो. रफीक ने विगत 3 जनवरी 2021 को नियुक्त हुए थे।
संबंधित खबरें...

मुरैना में कंटेनर ने बाइक को मारी टक्कर, पिता-पुत्र की मौत, मजदूरी करने जा रहे थे दोनों, परिजनों ने किया थाने का घेराव
14 hours ago

उज्जैन के पास चलती ट्रेन में लगी आग, जनरेटर कोच में धुआं उठते ही मची अफरा-तफरी, ग्रामीणों ने की मदद
15 hours ago