
छिंदवाड़ा। जिले की नवेगांव पुलिस ने दो ऐसे शातिर चोरों को पकड़ा है जो वेटर और डिलीवरी बॉय बनकर चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे। पुलिस ने आरोपियों के पास से ढाई लाख कीमत की 4 मोटर साइकिल बरामद की हैं। मुख्य आरोपी जसवंत जहां नवेगांव का ही निवासी है, वहीं उसका साथी बबलू सिंघारे महाराष्ट्र के अमरावती का रहने वाला है। दोनों को पुलिस ने गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
इस तरह हुआ खुलासा
शुक्रवार को नवेगांव पुलिस के पास एक आवेदन पहुंचा था। नवेगांव थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजेश साहू के मुताबिक सावलाल पिता चम्पालाल धुर्वे ने ग्राम उमरघोड खुर्द में अपनी बहन के विवाह के दौरान टेंट में से 32 इंच एलईडी टीवी चोरी होने की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने जांच के बाद जब आरोपी जसवंत भन्नारे और बबलू को हिरासत में लिया तो चोरी के अन्य मामलों का भी खुलासा हो गया। पुलिस कील पूछताछ में इन आरोपियों ने स्वीकार किया कि वे लंबे समय़ से चोरी की वारदातों में शामिल हैं। उन्होंने पुलिस के सामने कबूल किया कि उन्होंने इससे पहले कई मोटरसाइकिल भी चोरी की हैँ। इनकी निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की चार बाइक भी बरामद की हैं।
वेटर और डिलीवरी बॉय बनकर देते थे चोरी को अंजाम
पुलिस ने बताया कि इनमें से बब्लू महाराष्ट्र, गुजरात एवं अन्य राज्यों मे हॉटल मे वेटर एवं पिज्जा डिलीवरी बॉय के रूप में काम करता था। कुछ दिन बाद उसकी मुलाकात जसवंत से हुई। इसके बाद दोनों ने अमरावती से मोटरसाइकिल चोरी कर थाना नवेगांव क्षेत्र मे लाकर सस्ते बेचना शुरू कर दिया। अपराध को अंजाम देने के बाद दोनों वापस अमरावती जाकर वेटर का काम करने लगते थे और फिर लौटकर मोटरसाइकिल चोरी करने की वारदात करते थे। ऐसा वे पुलिस से बचने के लिए कर रहे थे। पुलिस की जांच में ये भी आया है कि वे डिलीवरी बॉय और वेटर बनकर चोरी के लिए पहले रेकी करते थे और बाद में मौका पाते ही वारदात को अंजाम देते थे।
ये भी पढ़ें – छिंदवाड़ा में लोकायुक्त की कार्रवाई : पटवारी को 7 हजार की रिश्वत लेते पकड़ा, पावती बनाने के नाम पर मांगे थे रुपए
One Comment