भोपाल। भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने लोकसभा चुनाव में मध्य प्रदेश की 29 में से 29 सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। इस बार भाजपा पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस के वरिष्ठ नेता कमलनाथ के गढ़ छिंदवाड़ा में सेंध लगाने पर पूरा जोर लगा रही है। शुक्रवार को कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। कमलनाथ के एक समर्थक और अमरवाड़ा सीट से कांग्रेस विधायक कमलेश शाह बीजेपी में शामिल हो गए हैं। कमलेश प्रताप शाह ने विधायक पद से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने सीएम हाउस में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव और बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीडी शर्मा के सामने बीजेपी की सदस्यता ली।
कमलेश शाह की पत्नी भी हुईं BJP में शामिल
छिंदवाड़ा लोकसभा क्षेत्र में 19 अप्रैल को पहले चरण में मतदान होना है, जो कांग्रेस के दिग्गज नेता एवं पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ का गृह जिला है। लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस को तगड़ा झटका देते हुए मध्य प्रदेश के छिंदवाड़ा जिले के अमरवाड़ा से तीन बार के विधायक कमलेश शाह ने अपनी पत्नी और हर्रई नगर पालिका की पूर्व अध्यक्ष माधवी शाह के साथ भाजपा में शामिल हुए। कांग्रेस विधायक के साथ उनकी बहन और जिला पंचायत सदस्य केसर नेताम ने भी भाजपा का दामन थामा। बीजेपी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद दोनों ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यों से प्रभावित होकर बीजेपी में आया हूं।

बताया जा रहा है कि इन्हें बीजेपी में लाने में मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बड़ी भूमिका निभाई है। वह छिंदवाड़ा लोकसभा सीट के प्रभारी भी हैं।
दशकों से कांग्रेस का गढ़ रहा छिंदवाड़ा
कमलेश शाह ने 2013, 2018 और 2023 के विधानसभा चुनावों में कांग्रेस के टिकट पर अमरवाड़ा से जीत हासिल की थी। छिंदवाड़ा दशकों से कांग्रेस का गढ़ रहा है। कमलनाथ लोकसभा में इस सीट का नौ बार प्रतिनिधित्व कर चुके हैं। वह वर्तमान में छिंदवाड़ा क्षेत्र से विधायक हैं। कमलनाथ के बेटे और छिंदवाड़ा से निवर्तमान सांसद नकुलनाथ इस सीट से लगातार दूसरी बार चुनावी मैदान में हैं। वर्ष 2019 के चुनाव के दौरान राज्य में कांग्रेस के खाते में केवल छिंदवाड़ा सीट गई थी। भाजपा ने प्रदेश की 29 में से 28 लोकसभा सीट पर जीत हासिल की थी।
https://twitter.com/psamachar1/status/1773691775770632219?s=2
ये भी पढ़ें- बेटे के बाद मां का भी कांग्रेस से मोह भंग… भारत की सबसे अमीर महिला सावित्री जिंदल ने छोड़ा कांग्रेस का हाथ, बीजेपी में हुईं शामिल