ताजा खबरराष्ट्रीय

Chhattisgarh News : सुकमा में नक्सलियों ने की पूर्व विधायक के रिश्तेदार की हत्या, गांव में दहशत का माहौल

सुकमा। छत्तीसगढ़ में नक्सली घटनाएं लगातार जारी हैं। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में बीती रात नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। जानकारी के अनुसार, घटना चिंतागुफा थाना क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ की है। मृतक बुजुर्ग पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के रिश्तेदार थे। हत्या के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल बना हुआ है।

पूर्व विधायक के ससुर की हत्या

मृतक की पहचान 65 साल के कलमू हिड़मा के रूप में की गई है, जो पूर्व विधायक मनीष कुंजाम के ससुर थे। पुलिस के मुताबिक, हिड़मा थाना चिंतागुफा क्षेत्र के ग्राम पेंटापाड़ में रहे थे। सूचना मिलने पर पुलिस के आला अधिकारी पहुंचे हैं। घटना सोमवार शाम की है। पुलिस ने नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन शुरू कर दिया है।

छत्तीसगढ़ में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है। बीते महीनों में कई बड़े नक्सली कमांडर मारे गए हैं या सरेंडर कर चुके हैं। इससे नक्सलियों की कमर टूट चुकी है। अब जो बचे हैं, अपनी उपस्थिति दिखाने के लिए छुटपुट वारदातों को अंजाम दे रहे है वो निर्दोष ग्रामीणों को निशाना बना रहे हैं।

संबंधित खबरें...

Back to top button