Naresh Bhagoria
18 Nov 2025
गरियाबंद/रायगढ़। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता थमने का नाम नहीं ले रही है। लगातार हो रही बारिश के साथ-साथ आकाशीय बिजली भी जानलेवा साबित हो रही है। बुधवार को गरियाबंद जिले में दो महिलाओं और रायगढ़ जिले में बकरी चराने गए दो युवकों की मौत हो गई।
गरियाबंद जिले के देवभोग थाना क्षेत्र के डोहेल गांव में बुधवार दोपहर महिलाएं और बच्चे पेड़ के नीचे बैठे थे। अचानक आकाशीय बिजली गिरने से 43 वर्षीय डीलेश्वरी दुर्गा और 60 वर्षीय सूरजो बाई की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं, पास में बैठी गर्भवती महिला और एक बच्चा समेत तीन लोग बाल-बाल बच गए। घटना के बाद पूरे गांव में मातम छा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
इधर, रायगढ़ जिले के छाल थाना क्षेत्र के ग्राम गंजाईपाली में भी दर्दनाक हादसा हुआ। दोपहर करीब 3 बजे बारिश से बचने के लिए गांव के किंडो उरांव (19) और लिबुन करकेट्टा (19) महुआ पेड़ के नीचे खड़े हो गए। तभी आकाशीय बिजली गिरने से दोनों की मौके पर ही मौत हो गई। बिजली गिरने से पास में चर रहीं कई बकरियां भी झुलसकर मर गईं। पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मानसून सक्रिय हो गया है। बीते 24 घंटों में राज्य के 33 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश दर्ज की गई है। 1 से 4 अक्टूबर तक के लिए 28 जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है। इनमें दक्षिण छत्तीसगढ़ के बस्तर, सुकमा, बीजापुर, दंतेवाड़ा, नारायणपुर समेत मध्य और उत्तरी छत्तीसगढ़ के रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर-चांपा सहित अन्य जिले शामिल हैं।