Mithilesh Yadav
12 Oct 2025
छत्तीसगढ़। राजधानी रायपुर के साइंस सेंटर रोड पर 10-15 युवकों ने मिलकर एक युवक को दौड़ा-दौड़ाकर बुरी तरह पीटा। यह पूरी घटना पंडरी थाना क्षेत्र की है। जिसका वीडियो सामने आने के बाद पुलिस ने जांच करना शुरू कर दी है। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवक को सड़क पर दौड़ाया गया और फिर चारों तरफ से घेरकर लात-घूंसों से पीटा गया। घटना के दौरान राहगीर तमाशा देखते रहे, लेकिन किसी ने बीच-बचाव की कोशिश नहीं की।
पुलिस के अनुसार यह मामला आपसी रंजिश से जुड़ा हुआ बताया जा रहा है। हालांकि अब तक थाने में कोई लिखित शिकायत नहीं दर्ज की गई है। पंडरी थाना प्रभारी कमलेश देवांगन ने बताया कि वीडियो रविवार से वायरल हो रहा है और फुटेज के आधार पर युवकों की पहचान की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
स्थानीय लोगों का कहना है कि साइंस सेंटर रोड और आसपास के इलाकों में असामाजिक तत्वों का डेरा लगा रहता है। इसके बावजूद पुलिस कुछ नहीं करती, जिससे इस तरह की घटनाएं होती रहती हैं। लोगों का कहना है कि पुलिस की मौजूदगी बढ़ाए बिना ऐसे घटनाओं पर रोक लगाना मुश्किल होगा।
वहीं, दूसरी और जिले कोरबा के मानिकपुर चौकी क्षेत्र में एक महिला ने नशे में धुत मनचले की चप्पलों से जमकर पीटाई कर दी। बताया जा रहा है कि महिला अपने ठेले पर काम कर रही थी, तभी एक युवक वहां आकर उसे अश्लील इशारे और गालियां देने लगा। महिला ने जब विरोध किया, तो युवक ने बदतमीजी और बढ़ा दी। इससे नाराज होकर महिला ने युवक की कॉलर पकड़कर उसकी चप्पलों से पिटाई की।
महिला का कहना है कि यह पहली बार नहीं हुआ है। कई बार शिकायत के बावजूद पुलिस ने कोई ठोस कार्रवाई नहीं की, जिसके कारण उसे खुद सख्त कदम उठाना पड़ा। वायरल वीडियो में महिला युवक से सवाल करते हुए उसकी हरकतों का जवाब मांगती नजर आ रही है।