
छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में नक्सलियों की बड़ी साजिश को जवानों ने नाकाम कर दिया है। नक्सल प्रभावित इलाके में कोबरा 204 बटालियन की टीम ने 4 प्रेशर IED बरामद कर सुरक्षित तरीके से डिफ्यूज कर दिया।
एरिया डॉमिनेशन के दौरान मिली सूचना
JTF कैंप भीमाराम से निकली कोबरा 204 की टीम जब एरिया डॉमिनेशन पर निकली, तो उन्हें IED लगे होने की सूचना मिली। टीम ने सर्च ऑपरेशन शुरू किया और भीमाराम से करीब 2 किमी दूर पुसगुफा की ओर जंगल में बीयर बॉटल में लगाए गए चार IED बरामद किए।
बम डिस्पोजल टीम ने किए नष्ट
कोबरा 204 की बम डिस्पोजल (BDS) टीम ने सूझबूझ और सतर्कता के साथ सभी IED को मौके पर ही सुरक्षित तरीके से नष्ट कर दिया।
सुरक्षा बलों की मुस्तैदी से बची बड़ी घटना
अगर ये IED विस्फोट करते तो जवानों को भारी नुकसान हो सकता था, लेकिन सुरक्षाबलों की सतर्कता से एक बड़ा हादसा टल गया। फिलहाल इलाके में सर्चिंग अभियान जारी है।