
एंटरटेनमेंट डेस्क। विक्की कौशल और रश्मिका मंदना स्टारर फिल्म छावा फैंस को काफी पसंद आ रही है। अब मध्यप्रदेश के बाद गोवा ने भी ‘छावा’ को टैक्स फ्री कर दिया गया है। छत्रपति शिवाजी महाराज की 395वीं जयंती पर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने X पर एक पोस्ट करके फिल्म को टैक्स फ्री करने की घोषणा की है।
गोवा के सीएम ने की फिल्म टैक्स फ्री
विक्की कौशल की यह फिल्म 14 फरवरी को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार प्रदर्शन कर रही है। गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत ने घोषणा की है कि फिल्म ‘छावा’ को राज्य में टैक्स फ्री किया जा रहा है। उन्होंने ट्वीट करते हुए कहा कि मुझे यह घोषणा करते हुए खुशी हो रही है कि छत्रपती संभाजी महाराज के साहस और बलिदान पर आधारित फिल्म ‘छावा’ गोवा में टैक्स फ्री होगी। विक्की कौशल द्वारा निभाए गए महाराज के पात्र के माध्यम से यह फिल्म उनके वीरता और हिंदवी स्वराज्य के लिए उनके संघर्ष को दर्शाती है।
महाराष्ट्र सीएम ने दी फिल्म पर प्रतिक्रिया
महाराष्ट्र के सीएम देवेंद्र फडणवीस ने भी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की अपील का स्वागत करते हुए कहा था कि मुझे खुशी है कि छत्रपति संभाजी महाराज के जीवन पर बहुत अच्छी फिल्म बनाई गई है। हालांकि, मैंने इसे अभी तक नहीं देखा है, लेकिन फिल्म को लेकर मुझे जो प्रतिक्रिया मिली है, उससे पता चलता है कि इस फिल्म में इतिहास को विकृत नहीं किया गया है। उन्होंने बताया कि महाराष्ट्र सरकार ने 2017 में ही मनोरंजन से टैक्स हटा दिया था। अब वे देखेंगे कि फिल्म को अधिक से अधिक लोगों तक कैसे पहुंचाया जा सकता है।
मध्यप्रदेश में भी हुई टैक्स फ्री
मध्यप्रदेश के सीएम मोहन यादव ने बुधवार को फिल्म को टैक्स फ्री कर दिया था। सीएम ने X पर पोस्ट शेयर करते हुए कहा था कि छत्रपति शिवाजी महाराज जी की जयंती के अवसर पर उनके पुत्र संभाजी महाराज पर आधारित हिन्दी फिल्म ‘छावा’ को टैक्स फ्री करने की घोषणा करता हूं।
छावा का अभी तक का कलेक्शन
छावा ने रिलीज के तीन दिन बाद ही 100 करोड़ का कलेक्शन कर लिया था। फिल्म ने बुधवार को 200 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया। फिल्म ने रिलीज के छठें दिन लगभग 33 करोड़ का बिजनेस किया। फिल्म का निर्देशन लक्ष्मण उटेकर ने किया है। वहीं विक्की कौशल छत्रपति संभाजी महाराज के रोल में हैं। इसके अलावा रश्मिका मंदाना ने येसुबाई भोसले संभाजी महाराज की पत्नी को किरदार निभाया है। अक्षय खन्ना औरंगजेब की भूमिका में नजर आ रहे हैं।
2 Comments