Mithilesh Yadav
11 Oct 2025
इंदौर -
यह थी घटना --
जनवरी 2020 में खंडवा की बाहेती कॉलोनी में केंद्रीय विद्यालय के सेवानिवृत्त शिक्षक मांगीलाल प्यासे की सुरगांव जोशी में छह एकड़ जमीन थी जिसमें छह भाईयों का हिस्सा था। जमीन नामांतरण कराने के लिए प्यासे ने छैगांवमाखन तहसील में आवेदन दिया था। यहां पदस्थ पटवारी राजेश धात्रक ने जमीन नामातंरण करने के बदले प्रत्येक भाई से 10-10 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी। जिसमें मांगीलाल प्यासे अपने हिस्से की जमीन नामांतरण के लिए 8 हजार रुपए देने को राजी हुए थे। मांगीलाल ने पटवारी राजेश धात्रक को दो हजार रुपए पहले दिए थे। जिसके बाद आवेदक ने लोकायुक्त पुलिस को शिकायत की थी। घटना दिनांक को पटवारी राजेश धात्रक ने उन्हें बुलाया और 4 हजार की रिश्वत लेते गिरफ्तार कर लिया था।