Mithilesh Yadav
30 Oct 2025
Manisha Dhanwani
30 Oct 2025
मुंबई। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी में खेलने को लेकर मंगलवार को फैसला करेगा। बुमराह की फिटनेस को लेकर अनिश्चितता बनी हुई है। बुमराह ने हाल ही में बेंगलुरू में बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में अपनी पीठ का स्कैन कराया है। अब बीसीसीआई का चिकित्सा दल चयनकर्ताओं और भारतीय टीम प्रबंधन के साथ बात कर बुमराह के चैंपियंस ट्रॉफी मे खेलने को लेकर कल अंतिम निर्णय लेगा।
उल्लेखनीय है कि बुमराह को 18 जनवरी को घोषित चैंपियंस ट्रॉफी के लिए भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में शामिल किया गया था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ एकदिवसीय सीरीज में नहीं खेल सके। बुमराह ने आखिरी मैच जनवरी की शुरुआत में सिडनी टेस्ट के दौरान खेला था, लेकिन ऑस्ट्रेलिया की दूसरी पारी में वह गेंदबाजी नहीं कर पाए थे। उन्हें पीठ में जकड़न की शिकायत थी, जिसके बाद उन्हें पांच हफ्ते का आराम दिया गया था।
एक रिपोर्ट के अनुसार बुमराह का हाल ही में बंगलुरू में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में स्कैन किया गया है। बीसीसीआई की मेडिकल टीम कोई भी फैसला लेने से पहले चयनकर्ता और टीम प्रबंधन के साथ चर्चा करेगी। चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पिछले महीने घोषित हुई भारत की 15 सदस्यीय प्रारंभिक टीम में बुमराह का नाम शामिल था, लेकिन वह इंग्लैंड के खिलाफ वनडे सीरीज में नहीं खेल पाए जो 19 फरवरी से शुरू हो रही चैंपियंस ट्रॉफी से पहले भारत की अंतिम सीरीज है।
बुमराह को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में खेले गए पांचवें टेस्ट के दौरान चोट लगी थी और वह तभी से कोई मुकाबला नहीं खेल सके हैं। यह समझा जाता है कि उनकी पीठ में कुछ दिक्कत है, जिससे उबरने में पांच सप्ताह के आराम की जरूरत होती है। अगर बुमराह फिटनेस के कारण चैंपियंस ट्रॉफी के लिए उपलब्ध नहीं हो सके तो हर्षित राणा को उनकी जगह टीम में शामिल किया जा सकता है।
अगर बुमराह के टूर्नामेंट के बीच या अंतिम चरण तक खेलने के लिए फिट होने की संभावना रही तो वह 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बने रहेंगे। आईसीसी के नियमनुसार 11 फरवरी के बाद किसी खिलाड़ी के रिप्लेसमेंट के लिए टूर्नामेंट की तकनीकी समिति की मंजूरी चाहिए होगी। भारत चैंपियंस ट्रॉफी में ग्रुप ए में शामिल है, जिसमें पाकिस्तान, बांग्लादेश और न्यूजीलैंड भी है।
ऐसी उम्मीद जताई जा रही थी कि बुमराह तीसरे वनडे में खेलने के लिए अहमदाबाद जा सकते हैं, लेकिन वह इसके बजाय बंगलुरू चले गए। जनवरी में टीम घोषित करते समय मुख्य चयनकर्ता अजीत अगरकर ने कहा था कि बीसीसीआई की मेडिकल स्टाफ द्वारा सूचना के मुताबिक बुमराह इंग्लैंड के खिलाफ शुरुआती दो मुकाबलों में नहीं खेल पाएंगे। अगरकर ने बताया था कि फरवरी के पहले सप्ताह में स्कैन से पहले बुमराह को पांच सप्ताह तक गेंदबाजी नहीं करने की सलाह दी गई है।
रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल (उपकप्तान), विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल, हार्दिक पांड्या, अक्षर पटेल, वॉशिंगटन सुंदर, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह, मोहम्मद शमी, अर्शदीप सिंह, यशस्वी जायसवाल, ऋषभ पंत और रवींद्र जडेजा।