Mithilesh Yadav
7 Oct 2025
Shivani Gupta
7 Oct 2025
Mithilesh Yadav
6 Oct 2025
उज्जैन। सोशल मीडिया पर पुलिस को गाली देना और जेल से छूट जाने की धमकी देना उज्जैन के दो युवकों को भारी पड़ गया। एक हफ्ते पहले इंस्टाग्राम पर वीडियो पोस्ट कर दबंगई दिखाने वाले इन दोनों को पुलिस ने तुरंत धर दबोचा और ऐसा सबक सिखाया कि अब वे हाथ जोड़कर माफी मांगते नजर आ रहे हैं।
बता दें कि, शहर के विराट नगर के रहने वाले 19 साल के अभिषेक चौहान और विक्की राठौर ने लगभग एक हफ्ता पहले इंस्टाग्राम पर एक आपत्तिजनक वीडियो पोस्ट किया था। इस वीडियो में दोनों युवक पुलिस के लिए अपशब्द इस्तेमाल कर रहे थे और चुनौती दे रहे थे कि पुलिस उन्हें जेल भेजेगी तो उनके पिता उन्हें तुरंत छुड़ा लेंगे। साथ ही, उन्होंने पुलिस को धमकाया भी था।
जैसे ही यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो पुलिस हरकत में आई। क्राइम ब्रांच ने सोमवार रात दोनों युवकों को हिरासत में ले लिया। पुलिस की सख्ती के बाद दोनों युवकों का मिजाज ठंडा पड़ गया और उन्होंने आगे से इस तरह के वीडियो न बनाने की कसम खाई।
पुलिस हिरासत में दोनों युवकों का एक और वीडियो सामने आया है। जिसमें वे हाथ जोड़कर माफी मांग रहे हैं। उन्होंने अपनी गलती स्वीकार करते हुए कहा कि उन्होंने गलत किया और अब भविष्य में ऐसी हरकत नहीं दोहराएंगे। पुलिस ने दोनों युवकों के खिलाफ आईटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है और उनके आपराधिक रिकॉर्ड भी खंगाले जा रहे हैं। सोशल मीडिया पर भड़काऊ या असामाजिक सामग्री पोस्ट करने वालों के लिए यह एक कड़ा संदेश है कि कानून से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।