ताजा खबरबॉलीवुडभोपालमध्य प्रदेशमनोरंजन

सेलिब्रिटीज ने एक्सप्लोर किया भोपाल, बड़ा तालाब और भोजपुर की फोटोज कीं शेयर

सेलेब्स इन सिटी : शहर में चल रही कपिल शर्मा की ‘किस किसको प्यार करूं-2’ की शूटिंग

अनुज मैना- साल 2015 में आई कपिल शर्मा की कॉमेडी फिल्म ‘किस किसको प्यार करूं’ के सीक्वल की शूटिंग शुरू हो चुकी है। इस समय भोपाल के विभिन्न हिस्सों में फिल्म की शूटिंग चल रही है। फिल्म में कपिल शर्मा के अलावा त्रिधा चौधरी, आइशा खान, अखिलेंद्र मिश्रा, मनजोत सिंह, सुशांत राजपूत जैसे कलाकार भी नजर आएंगे। फिल्म की शूटिंग के साथ ही यह एक्टर्स भोपाल को एक्सप्लोर भी कर रहे हैं। इन एक्टर्स ने भोपाल की विभिन्न लोकेशंस के फोटो और वीडियो अपने इंस्टा पर शेयर किए। एक्ट्रेस आइशा खान ने बड़ी झील के किनारे की फोटो शेयर कीं तो वहीं, अखिलेंद्र मिश्रा ने भीम बैठका, भोजपुर के वीडियो ब्लॉग और फोटो साझा किए।

आइशा खान ने इंस्टाग्राम पर कुछ तस्वीरें शेयर कीं। इनमें आइशा बड़ी झील के किनारे खड़ी नजर आ रही हैं। कैप्शन में उन्होंने भोपाल लिखा, साथ ही एक हार्ट इमोजी भी है।

अलग-अलग गेटअप में नजर आ रहे कपिल शर्मा

फिल्म में कपिल की तीन पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड हैं। इस तरह से कपिल 4 अलग-अलग धर्मों की पत्नियां और एक गर्लफ्रेंड के साथ नजर आएंगे। फिल्म में कपिल शर्मा अलग-अलग धर्मों के गेटअप में नजर आंएगे। इसलिए शूटिंग के दौरान कपिल कभी पगड़ी पहनें सिख के गेटअप में विंटेज कार में नजर आए तो कभी पठानी कुर्ते में स्कूटर चलाते हुए नजर आ रहे हैं।

इन लोकेशंस पर हुई फिल्म की शूटिंग

लाइन प्रोड्यूसर हृदय शर्मा ने बताया कि फिल्म की शूटिंग गौहर महल, मोती मस्जिद, फतेहगढ़, इकबाल मैदान, कोहेफिजा, बोट क्लब और एयरपोर्ट के आसपास की कई लोकेशंस पर की गई। फिल्म का निर्देशन अनुकल्प गोस्वामी कर रहे हैं। फिल्म की शूटिंग भोपाल में केडी एंटरटेनमेंट्स के द्वारा कराई जा रही है।

संबंधित खबरें...

Back to top button